• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जवाहर सर्किल थाना पुलिस की कार्रवाई : महिलाओं के पर्स छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नाबालिग समेत दो बदमाश गिरफ्तार

Jaipur. Action by Jawahar Circle Police Station: Gang of women purse snatchers busted, two miscreants including a minor arrested - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महिलाओं के पर्स छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में नाबालिग सहित दो पर्स स्नैचर्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों द्वारा आयुक्तालय क्षेत्र के विभिन्न थाना इलाकों में अनेकों वारदातों को अंजाम दिया गया था।


पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है, और अब तक आरोपियों से 18 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की योजना त्योहारों के सीजन में अधिक वारदातें करने की थी, लेकिन जवाहर सर्किल थाने की पुलिस की सक्रियता के कारण इन वारदातों को पहले ही रोक दिया गया।

पुलिस आयुक्त बीजूजार्ज जोसेफ ने पर्स स्नैचिंग की वारदातों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम और पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व, श्रीमती तेजस्वनी गौतम (आईपीएस) ने लगातार हो रही मोबाइल और पर्स स्नैचिंग की वारदातों की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।

पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में निगरानी और गश्त बढ़ाई। नवरात्री और दशहरा के दौरान आयोजित होने वाले मेले एवं बाजारों में महिलाओं की अधिक संख्या को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

घटना के एक प्रतिकूल उदाहरण में, परिवादी श्री विजय चद जैन ने बताया कि उनकी पत्नी 15 सितंबर 2024 को चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर से लौटते समय पर्स स्नैचिंग का शिकार हुईं। मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने उनके हाथ से पर्स छीनकर भाग निकले।

पुलिस उपायुक्त ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपियों को पहचानने और माल-मस्रूका बरामद करने के निर्देश दिए। इसके तहत, विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से सक्रिय स्नैचर्स की पहचान की।

जांच के दौरान, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ जा रहा है। पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। आरोपी, आकाश मेहरा, से पूछताछ में उसने 30-32 वारदातें करने की बात कबूल की है।

इस सफल ऑपरेशन से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस की सक्रियता और समन्वय से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे भविष्य में होने वाली वारदातों को रोका जा सकेगा। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है, और अन्य वारदातों को उजागर करने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipur. Action by Jawahar Circle Police Station: Gang of women purse snatchers busted, two miscreants including a minor arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, action, jawahar circle, police, station, gang, women, purse, snatchers, busted, miscreants, including, minor, arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved