जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को जयपुर, जोधपुर, जालोर, सांचौर में छापे मारे हैं। इससे विभागों में हड़कंप मच गया है। ये सभी मामले आय से अधिक संपत्ति से जुड़े हुए हैं। जयपुर में डीएलबी चीफ इंजीनियर के निजी सचिव विमलेश शर्मा के जयपुर स्थित चार ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुबह 10 बजे, जब विमलेश शर्मा अपने ऑफिस पहुंचे, तभी एसीबी की टीम ने अचानक उनके ऑफिस में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद, टीमों ने उनके जयपुर स्थित घर और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की। विमलेश शर्मा से ऑफिस में पूछताछ की जा रही है।
इसके साथ सांचौर के नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य के 9 ठिकानों पर सर्च की जा रही है। इनके घर से 19 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं। साथ ही चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सुमेरपुर में फार्म हाउस पर भी सर्च की जा रही है।
एडिशनल एसपी सुनील सिहाग के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल जांच जारी है और पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
इस छापेमारी से जयपुर में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सख्त कार्रवाई का एक और उदाहरण सामने आया है। आगे की जांच में क्या निकलता है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, रियल्टी शेयर चमके
Daily Horoscope