• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सफाई कर्मियों के प्रति भी समाज में मानवीय दृष्टिकोण हो : लाहोटी

jaipur : There should also be human approach towards Cleaning personnel : Lahoti - Jaipur News in Hindi

जयपुर। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने रविवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में डिग्गी कल्याणजी की यात्रा के दौरान सफाई कर्मियों और सफाई के काम में लगे अधिकारियों द्वारा पूरी तन्मयता से की गई कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के प्रति भी समाज में मानवीय दृष्टिकोण हो। डॉ. लाहोटी ने बताया कि गंदगी हम करते हैं और सफाई कार्य सफाई कर्मचारी करते हैं। उनके द्वारा सफाई करने के बाद हम पुन: गंदगी करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जयपुर में डिग्गी कल्याणजी की यात्रा के दौरान ऐतिहासिक व अविस्मरणीय क्षण देखे गए। यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सफाई कर्मियों ने कड़ा परिश्रम किया।

महापौर ने बताया कि डिग्गी कल्याणजी की यात्रा जयपुर की एक भव्य और पारंपरिक यात्रा रही है। इस यात्रा के दौरान नगर निगम जयपुर के सफाई कर्मियों और सफाई के कार्य में लगे अधिकारियों ने पूरी मेहनत और लगन के साथ सफाई के कार्य को अंजाम दिया।

डिग्गी कल्याणजी की यात्रा में 5 से 7 लाख श्रद्धालु जयपुर से पैदल रवाना होते हैं। साढ़े 3 हजार भंडारे इन श्रद्धालुओं के खान-पान व सेवा के लिए लगते हैं। इन भंडारों से लगभग 70 लाख से ज्यादा पत्तल, दोने, ग्लास और कप का उपयोग करके सडक़ पर डाला गया था। यह यात्रा जयपुर नगर निगम की सीमा में 25 किलोमीटर तक चली।

उन्होंने कहा कि वे नगर निगम जयपुर के इन कर्मचारियों की भावना व इनके कार्य को नमन करते हैं। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से यात्रा के रूट पर पैदल और गाड़ी से जाकर देखा कि सफाईकर्मी और सफाई कार्य में लगे अधिकारियों ने सुबह 7 बजे बरसात में सफाई का काम शुरू किया और रात्रि 9:30 बजे तक लगातार बरसात में काम करते हुए जयपुर को पुन: ऐसा स्वच्छ और सुंदर बनाया, जैसा कि यात्रा से पूर्व था। उन्होंने बताया कि यात्रा के मार्ग में कचरे के लिए 1 हजार डस्टबिन रखे गए और 190 हूपर्स खड़े किए गए थे। अनाउंसमेंट की 10 गाडिय़ां भी लगाई गईं, जो लोगों को कचरापात्र में कचरा डालने की अपील करती रहीं। इसके अलवा कचरा परिवहन के लिए 40 ट्रैक्टर और डंपर लगाए गए।

महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने बताया कि डिग्गी कल्याणजी की यात्रा निकलने के 1 घंटे के अंदर-अंदर पुन: जयपुर को जिस कड़ी मेहनत से स्वच्छ और सुंदर बनाया गया, उसके लिए मैं सफाई कर्मियों और सफाई के काम में लगे अधिकारियों का कृतज्ञ हूं।

उन्होंने कहा कि हम छोटी-छोटी कमियों को तो बड़े स्तर पर उजागर करते हैं, पर इतनी कड़ी मेहनत करने के लिए ये सफाई कर्मियों और सफाई के काम में लगे अधिकारी धन्यवाद के पात्र भी हैं। समाज को इनके इस कार्य पर साधुवाद और भूरि-भूरि प्रशंसा करनी चाहिए, ताकि इन सफाई कर्मियों और सफाई के काम में लगे अधिकारियों में काम के प्रति सजगता, निष्ठा और तन्मयता बरकरार रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur : There should also be human approach towards Cleaning personnel : Lahoti
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: there should also be human approach towards cleaning personnel, diggi kalyanji padyatra, cleaning arrangements on tonk road, admire of municipal officials-employees, jaipur municipal corporation, jaipur nagar nigam, jaipur mayor ashok lahoti, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved