जयपुर। झोटवाड़ा की जनता के लिए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने फिटनेस का उपहार दिया है। निवारू मिलिट्री स्टेशन में अब Sports, Recreation Activities और Physical Training जैसी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे न केवल क्षेत्र के नागरिकों को, बल्कि राजस्थान के युवाओं को भी फिटनेस और स्वास्थ्य की ओर प्रेरित किया जा सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इस पहल के साथ झोटवाड़ा के लोगों का दिल जीत लिया है। क्षेत्रवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया है, और इस नई सुविधा को स्थानीय लोगों ने एक महत्वपूर्ण कदम बताया है जो सभी को शारीरिक रूप से सक्रिय और स्वस्थ बनाए रखने में मददगार साबित होगी।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, जो स्वयं एक ओलंपिक मेडलिस्ट और फिटनेस के प्रतीक हैं, ने हमेशा युवाओं को खेलों और फिटनेस के प्रति जागरूक किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया अभियान से प्रेरित होकर राठौड़ ने निवारू मिलिट्री स्टेशन में ये सुविधाएँ शुरू करवाईं, ताकि सभी स्वस्थ रहें और खुशहाल जीवन जी सकें।
इस नई पहल ने न केवल झोटवाड़ा के लोगों को, बल्कि पूरे राजस्थान में एक नई ऊर्जा और फिटनेस की लहर को जन्म दिया है।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope