जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति पर हुई पतंगबाजी के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। अलग-अलग घटनाओं में पंतग उड़ाने के दौरान हुए हादसों में 120 लोग घायल हो गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार, जयुपर के मालवीय नगर में पतंग उड़ाते वक्त कमल कुंदानी (45) छत से गिर जाने से मौत हो गई। वहीं सीकर होटल से भी सौरभ (26) छत से गिर जाने से अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसएमएस अस्पताल में पतंगबाजी के दौरान अलग-अलग हादसों में घायल हुए 120 लोग पहुंचे। इनमें से 28 को भर्ती किया गया जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
वैशाली नगर में डयूटी पर जा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिनेश कुमार चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लहूलुहान हो गए। उनकी नाक पर आठ टांके आए हैं।ज्योतिनगर थाना पुलिस ने चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आनंद कुमार अग्रवाल (20) के पास से चाइनीज मांझे की एक चरखी बरामद हुई है।
असम में भाजपा ने बीपीएफ को छोड़ा, यूपीपीएल से मिलकर चुनाव लड़ेगी
भारत के पास अच्छी तरह परिभाषित चीन नीति होनी चाहिए : अमरिंदर
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल
Daily Horoscope