• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर - भरतपुर की टीम द्वारा कार्रवाई, एक पोकलेन मशीन और 1200 टन बजरी जब्त

Jaipur - Action by Bharatpur team, one Pokelin machine and 1200 tonnes of gravel seized - Jaipur News in Hindi

अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर सख्त कार्रवाई, अधिकारियों फील्ड में रहे विजिलेंट- टी. रविकान्त
जयपुर,
। खान विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात औचक कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर के शिवाड क्षेत्र में नदी किनारे कम रवन्ना काट कर बजरी के अवैध खनन और निर्गमन पर एक पोकलोन मशीन कब्जे में लेने के साथ ही दो स्थानों से 1200 टन बजरी के स्टॉक को जब्त किया है। इसके साथ ही एएमई सवाई माधोपुर को विस्तृत जांच के आदेश देते हुए जांच रिपोर्ट आने तक बोलदाता की गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
खान व पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि अवैघ खनन, निर्गमन और भण्डारण गतिविधियों पर विभाग जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रहा है। विभाग को सूत्रों से जानकारी मिली की सवाई माधोपुर के शिवाड क्षेत्र में जब्त बजरी की नीलामी में सफल बोलीदाता द्वारा सफल बोलीदाता होने का लाभ उठाते हुए बजरी की कम मात्रा का रवन्ना काटकर अधिक बजरी का परिवहन किया जा रहा था। सरकार के संज्ञान में आते ही अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता जयपुर प्रताप मीणा को जयपुर से औचक निरीक्षण के लिए भेजा गया। इसके साथ ही औचक निरीक्षण टीम में भरतपुर के अधीक्षण खनि अभियंता पीएल मीणा और अधीक्षण खनि अभिंयता सतर्कता भरतपुर हरीश गोयल को एएमई सतर्कता सवाई माधोपुर धर्मसिंह मीणा को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश देकर भेजा गया।
अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता जयपुर प्रताप मीणा ने बताया कि संयुक्त टीम ने देर रात सवाई माधोपुर के शिवाड क्षेत्र में छापा मार कर अवैध बजरी खनन गतिविधि में लिप्त पोकलेन मषीन को जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही दो स्थानों पर क्रमशः 400 टन और 800 टन बजरी के सटॉक को जब्त किया गया।
गौरतलब है कि खान विभाग द्वारा अवैघ खनन गतिविधियों के दौरान क्षेत्र में 23 विभिन्न स्थानों पर जब्त बजरी के स्टॉक की नीलामी की गई। नीलामी के दौरान सफल बोलीदाता होने का गलत लाभ उठाते हुए कम बजरी का रवन्ना काट कर अधिक बजरी का निर्गमन करने लगा। विभाग को प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पोकलेन मशीन को जब्त करने के साथ ही दो स्थानों पर रखे स्टॉक को भी जब्त कर संबंधित पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। राज्य सरकार ने एएमई सवाईमाधोपुर को विस्तृत जांच के निर्देश देते हुए जांच रिपोर्ट आने तक बोलीदाता द्वारा बजरी निर्गमन पर रोक लगा दी गई है।
प्रमुख सचिव खान टी. रविकान्त ने विभाग के अधिकारियों को फील्ड में विजिलेंट रहने की सख्त हिदायत दी है कि अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण पर सख्ती से कार्रवाई की जानी है और किसी भी आड़ में अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण गतिविधियों को सहन नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipur - Action by Bharatpur team, one Pokelin machine and 1200 tonnes of gravel seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: \r\nprincipal secretary to the government, mines and petroleum department, t ravikant\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved