जयपुर। कमिश्नरेट पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर ठग जैद खान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने पेमेंट गेट-वे फिनटेक कंपनी व करीब 450 गरीबों के लाखों रुपए की ठगी की है। गोरखपुर यूपी के रहने वाले इस शख्स को स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर क्राइम पुलिस ने दबोचा। आरोपी ने डार्कवेब से प्राप्त एप्स लीक डाटा का दुरुपयोग कर आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के माध्यम से धोखाधड़ी की थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस कमिश्नर जयपुर आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाश जैद खान को स्पेषल ऑफेंसेज एण्ड साइबर क्राइम पुलिस टीम ने दिल्ली से पकड़ा है जिसको गिरफ्तार कर अनुसांधान व गहन पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाश चन्द्र बिष्नोई ने बताया कि पिछले वर्ष जयपुर की पेमेंट गेटवे कम्पनी ने प्रकरण दर्ज कराया था। इस मामले में चार अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके हैं। मुख्य आरोपी जैद खान लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) ज्येष्ठा मैत्रयी ने बताया कि साईबर ठगी गिरोह का सरगना जैद खान दिल्ली में अपने साथियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर रहा था। कम पढ़े लिखे और गरीब लोग इसके निशाने पर रहते थे। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदर्श चैधरी ने बताया कि कुछ संदिग्ध एजेंटों के माध्यम से हुए समस्त ट्रांजेक्सन के लगातार चार्ज बैक मिलने पर फिनटेक कम्पनी ने इंटरनल ऑडिट कराई तो धोखाधड़ी का पता चला था। प्रकरण में अनुसंधान थानाधिकारी विषेश अपराध एवं साईबर क्राईम द्वारा किया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध) श्रीमती सुलेश चैधरी ने बताया कि विषेश अपराध एवं साईबर क्राईम और सी.एस.टी. द्वारा अभियुक्त से संयुक्त पूछताछ जारी है।
सहायक पुलिस आयुक्त (साईबर यूनिट) चिरंजीलाल के मुताबिक इस मामले में जेनिल सुभाष नकरानी, पोलरा प्रशांत देव चन्द भाई, परेश दिनेष भाई भलाला तथा निखिल कैलाश अग्रवाल के विरूद्ध न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया जा चुका है।
ओडिशा ट्रेन हादसा - ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पीएम मोदी, स्थिति का लिया जायजा, देखें तस्वीरें
गुरुग्राम में ठेकों की नीलामी, दिल्ली सीमा के पास के ठेके के लिए 43 करोड़ की बोली लगी
ओडिशा ट्रेन हादसा: कांग्रेस ने कहा - सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, तत्काल राहत एवं बचाव जरूरी
Daily Horoscope