जयपुर। जयपुर शहर को साफ-सफाई एवं स्वच्छता में अग्रणिय बनाने में स्वच्छता सैनिक इसे अपनी स्वयं की नैतिक जिम्मेदारी समझते हुये स्वच्छता का कार्य करे ताकि शहर को स्वच्छता में नंबर वन पर ला सके। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किषन लाल जौंदिया शुक्रवार को ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय पर जन सुनवाई एवं निगम अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये यह कहा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अध्यक्ष किषन लाल जौंदिया ने कहा कि अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों को आपसी समन्वय एवं सौहार्द माहौल में काम करने के निर्देष दिये साथ ही सफाई कर्मचारियों से सम्बन्धित 17 सूत्रीय मांगों पर विस्तार से चर्चा की। ग्रेटर निगम के कार्मिक शाखा की उपायुक्त सीमा शर्मा ने सफाई कर्मचारियों के वेतन, पेंषन, सेवानिवृत्ति फंड, अनुकम्पा नियुक्ति एवं अन्य संस्थापन सम्बन्धी विषयों की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। जिस पर अध्यक्ष किषन लाल जौंदिया ने निर्देष दिये कि सफाई कर्मचारियों से सम्बन्धित विषयों एवं लंबित प्रकरणों को वरियता एवं समयबद्ध रूप से निस्तारित किया जाये ताकि स्वच्छता सैनिकों को समय रहते इनके परीलाभ मिल सके।
अध्यक्ष किषन लाल ने बताया कि आगामी नई भर्तियों में पुराने समय में मेस्टोल पर काम कर रहे, संविदा एवं ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को सूची सम्बन्धित ठेकेदारों से लेकर भेजी जाये ताकि इन्हें वरियता दी जा सके। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति के लिये वरिष्ठता सूची,नई सफाई कर्मचारी भर्ती हेतु रिक्त पदों की सूची एवं सफाई कर्मचारियों से सम्बन्घित अन्य सभी प्रकरण जो राज्य सरकार को भेजे जाने है। उन्हें तुरन्त प्रभाव से आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि उन पर समय रहते हुये कार्यवाही की जा सके।
आयुक्त महेन्द्र सोनी ने बताया कि सफाई कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प एवं उन्हें आरजीएचएस से जोड़ने हेतु लगातार कैम्प लगाये जा रहे है एवं सफाई कर्मचारियों से सम्बन्धित अन्य प्रकरण एवं परीलाभ के विषयों का निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जा रहा है।
बैठक में उपायुक्त कार्मिक सीमा शर्मा, उपायुक्त मालवीय नगर जोन महेष मान, उपायुक्त मुरलीपुरा जोन करणी सिंह, उपायुक्त सांगानेर जोन ममता नागर, उपायुक्त झोटवाड़ा जोनहेमाराम चैधरी, उपायुक्त विद्याधर नगर जोन संतोष कुमार गोयल, उपायुक्त जगतपुरा जोन संगीता मीणा, उपायुक्त मानसरोवर जोन मुकेष कुमार, उपायुक्त स्वास्थ्य मुकेष कुमार मूण्ड, सहित सभी जोन सीएसआई, एसआई एवं निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स की 2 अक्टूबर से प्रस्तावित अनिश्चतकालीन हड़ताल स्थगित
पीएम मोदी पहुंचे भाजपा मुख्यालय- पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू
अजय माकन बने कांग्रेस के नये कोषाध्यक्ष
Daily Horoscope