• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में उठे पत्रकारों की पेंशन, चिकित्सा और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे

Issues related to pension, medical and security of journalists were raised in the National Executive meeting of Indian Journalist Union. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (IJU) की नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को जयपुर में संपन्न हुई। दो दिवसीय इस बैठक में देश के 28 राज्यों के वरिष्ठ, युवा और महिला पत्रकारों ने हिस्सा लिया और पत्रकारों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। अब इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन का आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन अब आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में जनवरी के अंतिम सप्ताह अथवा फरवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। बैठक में पत्रकारों पर बढ़ते हमलों, झूठे मुकदमों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और रेलवे में पत्रकारों को देय 50 प्रतिशत छूट की सुविधा बहाल किए जाने, पत्रकारों को इलाज के लिए कैशलैस चिकित्सा सुविधा लागू किए जाने, पत्रकारों की पेंशन, सम्मान निधि के नियमों को सरल बनाते हुए गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी यह सुविधा दिए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू, पूर्व अध्यक्ष एवं स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य एसएन सिन्हा ने पत्रकारों की समस्याओं और उनके समाधान के सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में IJU ने स्क्राइब न्यूज मैग्जीन को द्विभाषी बनाने औऱ इससे अधिकतम जर्नलिस्टों को जोड़ने की जरूरत बताई, क्योंकि संभवतः यह देश में पहला प्रकाशन है जो पत्रकारों के लिए पत्रकारों द्वारा निकाला जा रहा है। इसमें सभी राज्यों की इकाइयों द्वारा किए गए कार्य प्रकाशित किए जाएंगे। सभी राज्य इकाइयों से कहा गया है कि वे पत्रकारों के प्रोफेशन से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाएं, उन पर नियमित रूप से सेमिनार, वर्कशॉप और ट्रेनिंग प्रोग्राम करें, ताकि इस पेशे में आने वाले नए युवा पत्रकार साथियों को सही गाइडेंस मिल सके।
अधिवेशन के पहले दिन राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी स्वागत सत्र के विशेष अतिथि रहे। IJU के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी ने यूनियन की राज्यों की इकाइयों के साथ पत्रकार आवासीय योजना, बसों में गंतव्य स्थल तक निशुल्क यात्रा सुविधा का विस्तार, राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम में आउटडोर सुविधा भी उपलब्ध कराए जाने, तहसील स्तर तक एक्रीडेशन सुविधा का विस्तार करने, दिल्ली में बीकानेर हाउस, राजस्थान हाउस और प्रदेश के सर्किट हाउसों में रियायती दर पर ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने, जयपुर में मीडिया सेंटर बनाकर को वर्किंग स्पेस सुविधा उपलब्ध कराए जाने समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सोशल मीडिया के खिलाफ नहीं है आईजेयू
इस दौरान सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव औऱ दुष्प्रभाव को लेकर चर्चा की गई। इस बात पर चिंता जाहिर की गई कि सोशल मीडिया की वजह से आज पत्रकारों और खबरों की विश्वसनीयता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। इस पर आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. श्रीनिवास रेड्डी ने स्पष्ट किया कि आईजेयू सोशल मीडिया के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसका हमें सदुपयोग करना चाहिए। सोशल मीडिया में चल रही सूचनाओं की सत्यता और सटीकता पता लगाकर पाठकों तक सही खबर ही पहुंचानी चाहिए।
कार्यक्रम में राजस्थान पत्रकार परिषद के गिरिराज अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष रोहित सोनी, प्रदेश महासचिव रमेश यादव और राजस्थान पत्रकार परिषद की टीम का तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, केरल, त्रिपुरा, उड़ीसा, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, पांडिचेरी, असम आदि राज्यों की इकाइयों के प्रतिनिधियों ने सम्मान किया। जबकि इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की ओऱ से राष्ट्रीय अध्यक्ष के. श्री निवास रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू और स्टीयरिंग कमेटी के मेंबर एस.एन. सिन्हा ने पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा का राजस्थानी परंपरा में स्वागत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Issues related to pension, medical and security of journalists were raised in the National Executive meeting of Indian Journalist Union.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: national executive meeting, indian journalist union, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved