जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से सोमवार देर रात जारी किए आदेशों में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें डीजी बीएल सोनी सहित तीन डीजी स्तर के अधिकारी है। बीएल सोनी को एसीबी का नया डीजी बनाया गया है। सोनी के डीजी एसीबी बनने के बाद ऐसे में माना जा रहा है कि मोहन लाल लाठर का डीजीपी बनना निश्चित हो गया है। जल्द ही राजस्थान सरकार की ओर से आदेश जारी कर डीजीपी के पद पर लाठर को बैठाया जा सकता है। वहीं, डीजी पर पर किए दो तबादलों में राजीव कुमार दासोत को महानिदेशक गृह रक्षा के पद से हटाकर महानिदेशक जेल का प्रभार और उत्कल रंजन साहू को गृह रक्षा का डीजी बनाया गया है। वहीं उत्कल रंजन साहू के जाने से रिक्त हुए आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र कुमार दक को दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सबसे वरिष्ठ लाठर - महानिदेशक के चयन की प्रक्रिया के नियमानुसार, 30 वर्षो की सेवा वाले ऐसे 10 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सूची यूपीएससी को भेजनी होती है, जिनकी सर्विस अभी कम से कम छह माह शेष हो। यूपीएससी उन नामों पर चर्चा कर मापदंडों के आधार तीन का चयन करके इस पैनल को वापस राज्य सरकार को भेजती है, उसके बाद मुख्यमंत्री उन तीन नामों में से एक नाम फाइनल करते है। देखा जाए तो, 1987 बैच के राजीव दासोत और मोहन लाल लाठर है और 1988 बैच के भगवान लाल सोनी और उत्कल रंजन साहू है। राजस्थान सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार, डीजी भगवान लाल सोनी, राजीव दासोत और उत्कल रंजन साहू को पद दे दिए गए है। ऐसे में देखा जाए तो वरिष्ठता में सबसे आगे रहे पुलिस अधिकारी मोहन लाल लाठर को राजस्थान सरकार की ओर से पद नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि लाठर के लिए डीजीपी का पद राजस्थान सरकार की ओर से तय किया गया है।
केजरीवाल अब मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन से लें इस्तीफा - दिल्ली बीजेपी
सीबीआई ने सिसोदिया के घर से जब्त किए जरुरी दस्तावेज और उपकरण
दिल्ली पहुंची तमिलनाडु से चली 'राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा', मशाल थामे कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले
Daily Horoscope