जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर में आज शहर, देहात, सलूंबर और चौरासी विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ताओं के समर्पण, त्याग और बलिदान के बल पर भाजपा को आज यह मुकाम मिला है, ये यात्रा कोई आसान नहीं थी। सीमित संसाधनों और कांग्रेस जैसे दल के उत्पीड़न के बावजूद भाजपा कार्यकर्त्ताओं के जुनून से यह मुकाम मिल सका है।
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्त्ताओं के त्याग, समर्पण को नहीं भूली है। यहीं कारण है कि भाजपा का कार्यकर्त्ता अपने संगठन के लिए और संगठन कार्यकर्त्ता के लिए ढाल बनकर खड़ा होता है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में और राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अगुवाई में डबल इंजन सरकार चल रही है जिसका एकमेव लक्ष्य है समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और उसे सक्षम और समर्थ बनाया जा सके।
उन्होंने मुख्ममंत्री के हाल ही की कोरिया, जापान यात्रा की सफलता और मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी प्रतिबद्धता के अच्छे परिणाम आ रहे है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहर देहात जिला के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी चौरासी एवं सलूंबर विधानसभा के कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि अल्प समय के बावजूद सूचना पर इतनी बड़ी तादात में कार्यकर्ताओं का आना वास्तव में संगठन के लिए उनके जिम्मेदारी के भाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की परेशानियां और उनके मन के भाव को वह जानते हैं, कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करता है उसी का परिणाम है कि आजादी के बाद जो सपने हमारे पूर्वजों ने देखे थे उन्हें पूरा करने की दिशा में आज काम हो रहे है।
उन्होंने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के द्वारा नेहरू कैबिनेट से इस्तीफा देने और राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर जनसंघ की स्थापना से लेकर भारतीय जनता पार्टी की इस विशाल यात्रा की कहानी कहते हुए बताया कि किस प्रकार एक व्यक्ति के नेतृत्व में 10 व्यक्तियों ने एक संगठन को लेकर विचारधारा को आगे बढ़ाया और आज इतने कम समय में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में हमारी भारतीय जनता पार्टी प्रतिष्ठित है ।
उन्होंने कहा कि वह सब कुछ केवल कार्यकर्ताओं के समर्पण त्याग और बलिदान की वजह से है। कार्यकर्त्ताओं ने अपमान के घुट पी पी कर किस प्रकार से इस पार्टी को खड़ा किया है वह हमारे महापुरुष ही जानते हैं। उन्होंने कहा 1975 में आपातकाल का दंश झेला ऐसे लोग आज भी हैं हमें उनसे मिलना चाहिए, उनकी बातों को सुनना चाहिए कि किस प्रकार से उन्होंने अपनी विचारधारा को लेकर संघर्ष किया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम जिस दिन राजनीति में आए थे उस दिन हमारी कोई व्यक्तिगत शर्त नहीं थी, राष्ट्र भाव से देश समाज को आगे बढाना, तुष्टिकरण को खत्म करना और राष्ट्रवाद की विचारधारा को आगे बढ़ना ही हमारा लक्ष्य था।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही के चुनाव में विजय श्री प्राप्त की और पिछले आठ नौ माह हुए हैं हमने काम किया है। हमने एक ऐसा बजट पेश किया जो हर वर्ग और हर व्यक्ति के लिए सुख शांति और समृद्धि का परिचायक और प्रतीक बना है। उन्होंने कहा कि हमने पहली बार हर विधानसभा के आधार पर बजट को पेश किया जिसमें हमने विधायकों को सड़कों के लिए पांच-पांच करोड़ रूपये , स्कूल अस्पताल और अन्य के लिए तीन-तीन करोड रुपए विधायकों को आवंटित किए हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं के लिए कहा कि चुनाव परीक्षा का समय होता है और हमारा कार्यकर्त्ता किसी भी परिस्थिति में पास होना जानता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ता जनहित कार्या की सूची प्राथमिकता के आधार पर बनाकर दे उस सूची के मुताबिक कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। संकल्प पत्र में किए गए वायदे पूरा करने का प्रयास चल रहा है उन्होंने कहा कि पेपरलीक करने वालों को पकड़ कर ला रहे हैं उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शासन में आते ही अपने कार्य को गति देना प्रारंभ किया, किसानों को सम्मान निधि बढाई, महिलाओं को गैस सिलेंडर ₹450 का किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम युवाओं को एक लाख नौकरी देंगे जो सरकारी होगी और 6 लाख नौकरी हम प्राइवेट स्तर पर देने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राजस्थान की और निवेश बढ़ रहा है हर हर विधानसभा के अंदर उद्योग लगेंगे और उन उद्योगों में आमजन को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं ने युवा मोर्चा में मंडल अध्यक्ष का कार्य किया हुआ है और आज जो यहां पर बैठे हुए हैं यह भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष के रूप में है तो वह तो उनसे भी वरिष्ठ हैं उन्होंने कहा कि पार्टी किसी की परिवार की नहीं किसी की जाति की नहीं किसी समाज की नहीं है अपितु भारतीय जनता पार्टी आमजन की पार्टी है।
उन्होंने दोनों ही विधानसभा में अधिक से अधिक मतों से जीत निश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं का आव्हान किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली चंद्रगुप्त सिंह चौहान प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत सांसद प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय,सह प्रभारी महेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया नाहर सिंह जोधा सांसद मन्नालाल रावत विधायक श्री चंद कृपलानी ताराचंद जैन फूल सिंह मीणा उदय लाल डांगी प्रताप गमेती डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार सागवाड़ा के जिला अध्यक्ष शंकरलाल देचा सूर्य अहारी जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक आई एम सेठिया आदि उपस्थित थे।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope