जयपुर । उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने कहा कि 7 और 8 अक्टूबर को
आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान -2022 से ना केवल 10 लाख करोड़ से
ज्यादा राशि का प्रदेश में निवेश होगा बल्कि लाखों युवाओं को रोजगार भी
मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय
स्तर के सभी प्रकार के निवेश को प्रदेश में लाकर राजस्थान को निवेशधरा
बनाने की कोशिश कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रीमती रावत गुरुवार
को उद्योग भवन में इन्वेस्ट राजस्थान 2022 की अब तक की हुई तैयारियों की
समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि 7 और 8 अक्टूबर को जयपुर के जेईसीसी
(सीतापुरा) में आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान में करीब 3000 कंपनियों
की भागीदारी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को 3 हालों में
एनआरआर सत्र, स्टार्टअप कॉनक्लेव, टूरिज्म कॉनक्लेव, एग्री बिजनेस
कॉनक्लेव, एक्सप्लोरिंग इन्वेस्टमेंट इन फ्यूचर रेडी सेक्टर्स आयोजित किया
जाएगा। इसी तरह 8 अक्टूबर को एमएसएमई कॉनक्लेव आयोजित किया जाएगा।
उद्योग
मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निवेशकों से संपर्क करने और किसी भी तरह
की आने वाली समस्या के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि
निवेशकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर सीआईआई के साथ आयोजन स्थल एवं उद्घाटन सत्र के ले आउट,
डेलीगेट्स को भेजे जाने वाले आमंत्रण पत्र, 9 व 10 जून को बड़ोदरा और
अहमदाबाद में हुए इन्वेस्ट कनेक्ट कार्यक्रम पर चर्चा की गई। अतिरिक्त
मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के द्वारा अब तक की
तैयारियों को विस्तार से बताया।
श्रीमती रावत ने
निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सोच
और विजन प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने की है। यदि इसके लिए
कानूनों में किसी भी तरह के बदलाव की जरूरत पड़ेगी तो सरकार इसमे भी पीछे
नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान में होने वाले सभी एमओयू और
एलोआई को धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर बीआईपी
आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मनीष सिसोदिया ने रोहिंग्या मामले में गृह मंत्री को लिखा पत्र, जांच की उठाई मांग
अनुब्रत मंडल का बचाव करके ममता ने अपना अपराध कबूल कर लिया : भाजपा
महाराष्ट्र के रायगढ़ में नाव में मिला अवैध हथियारों का जखीरा, एनआईए की टीम रवाना
Daily Horoscope