• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम का इंटरनेशनल सेमिनार संपन्न

International Seminar of Global Stone Technology Forum concluded - Jaipur News in Hindi

किशनगढ़, । ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम के 10वें संस्करण का दूसरा दिन आज किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन सभागार में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। समापन सत्र में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा, किशनगढ़ नगर निगम के चेयरमैन दिनेश सिंह, सीडोस के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता और सीईओ मुकुल रस्तोगी, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के संरक्षक अशोक पाटनी, राष्ट्रीय सचिव लघु उद्योग भारती, नरेश पारीक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नटवरलाल अजमेरा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, और सुधीर जैन, अध्यक्ष किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन शामिल थे।

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए “एक पेड़ माँ के नाम” मिशन का जिक्र किया और इसे प्रेरणादायक बताया। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के 7 करोड़ वृक्षारोपण की पहल की सराहना की। साथ ही, उन्होंने किशनगढ़ औद्योगिक क्षेत्र की स्वच्छता को सराहा और इसे उद्यमियों की सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक बताया। उन्होंने डंपिंग यार्ड के लिए अतिरिक्त भूमि के आवंटन की घोषणा भी की।
केंद्रीय किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने उद्योगों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ईएसआईसी हॉस्पिटल की किशनगढ़ की सौगात देने के लिए लघु उद्योग भारती संगठन और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र के योगदान की भी सराहना की। इस अवसर पर ईएसआई अस्पताल के लिए भूमि आवंटन पत्र भी कार्यक्रम में प्रदान किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प को दोहराया। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कार्यों की सराहना की।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने जानकारी दी कि किशनगढ़ हवाई अड्डे के विस्तार का कार्य जल्द ही पूरा होगा और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा। अजमेर में ₹498 करोड़ की लागत से नए रेलवे स्टेशन के निर्माण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने ग्रेनाइट और मार्बल उद्योग पर जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कराने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय पत्रिका उद्योग टाइम्स के कौशल अंक का अतिथियों ने विमोचन किया।

तकनीकी सत्र और प्रदर्शनी

दूसरे दिन के तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की
प्रथम सत्रः “टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन - पायनियरिंग द फ्यूचर ऑफ स्टोन्स” थीम पर आधारित इस सत्र में विल्बर इंपैक्स के एमडी अरुण शेट्टी, सम्राट केमिकल्स के हैरी सिदवानी, और टेनेक्स इटली के तकनीकी विशेषज्ञ मेटियो वानी ने अपने प्रेजेंटेशन दिए।
अरुण शेट्टी ने “रिकवरी एंड एडवांटेजेज ऑफ इपोक्सी सिस्टम ऑन नेचुरल स्टोन्स” पर चर्चा की। हैरी सिदवानी ने “अनलॉकिंग हिडन वैल्यू - कॉस्ट रिडक्शन एंड इनोवेशन थ्रू एडवांस स्टोन टेक्नोलॉजी” पर विचार रखे।
माटियो वानी ने “प्रोसेसिंग ऑफ मार्बल एंड क्वार्टजाइट फ्रॉम क्वेरी टू स्लैब” विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। सत्र की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती चित्तौड़ प्रांत के संयुक्त सचिव श्री दीपक शर्मा ने की और संचालन सीडोज़ के श्री मुकुल रस्तोगी ने किया।

दूसरा सत्रः
इस सत्र में आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. विश्नोई ने “स्टोन इंडस्ट्री में मानकीकरण” पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो (ठप्ै) और मानकीकरण की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। सत्र के स्पीकर्स का परिचय लघु उद्योग भारती की प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह ने दिया, और संचालन दीपक अजमेरा ने किया।
इस सत्र में किशनगढ़ इकाई के अध्यक्ष उमेश गोयल और जयपुर अंचल के सदस्य उद्यमी संजय मोर भी उपस्थित थे।
तीसरा सत्रः
अंतिम सत्र में खनन नीतियों और खनन क्षेत्र में पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने खनन स्वीकृति प्रक्रिया और पर्यावरणीय सुधारों पर जानकारी प्रदान की। डायरेक्टर जनरल माइंस एंड सेफ़्टी के डॉक्टर आयी नारायणन ने के माइंस सेफ़्टी के ऊपर जानकारी उपलब्ध कराई।
दिन भर प्रतिनिधियों ने 24 स्टॉल का दौरा किया, जहां उन्नत मशीनरी, तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई।

आयोजन और भागीदारीः- इस कार्यक्रम में भारत और विदेशों के 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में सीडोस, रीको, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन, और लघु उद्योग भारती का योगदान सराहनीय रहा। जीएसटीएफ 2025 ने स्टोन उद्योग को नवाचार, तकनीकी विकास और निर्यात प्रोत्साहन के लिए एक मजबूत मंच प्रदान किया। इसने किशनगढ़ को स्टोन उद्योग के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-International Seminar of Global Stone Technology Forum concluded
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: global stone technology forum, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved