• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अन्तरराष्ट्रीय मिर्गी रोग दिवस : मिर्गी का इलाज, बचाव एवं जन चेतना जरूरी - डॉ सुरेका

International Epilepsy Day: Treatment, prevention and public awareness of epilepsy is necessary - Dr. Sureka - Jaipur News in Hindi

भारत में एक करोड़ 40 लाख मिर्गी रोगी : डॉ मेहन्दीरत्ता जयपुर। भारत में वर्तमान में 1 करोड़ 40 लाख ऐप्पीलेप्सी के रोगी है और विश्व में 6 करोड़ मिर्गी के रोगी है। यह मतिष्क रोग है। जब मतिष्क में विद्युत की तरंगों का प्रवाह अघिक बढ़ जाता हैं तो मिर्गी हो जाता है। मिर्गी रोग दो प्रकार का होता है। पूर्व ऐपीलेप्सी और पार्शल ऐप्पीलेप्सी यह उदगार महात्मा गांधी अस्पताल में ऐपीलेप्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेन्ट प्रो डॉ मन मोहन मेहंदीरत्ता (नई दिल्ली) ने यहां आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
डॉ मेहंदीरत्ता यहां अन्तर राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा मिर्गी के रोगी यदि नियमानुसार दवा ले तो ठीक हो सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अस्पताल के एमेरिटस चेयरपर्सन प्रो डॉ एम एल स्वर्णकार ने कहा कि महात्मा गांघी अस्पताल में गंभीर मिर्गी रोगियों के लिए सर्जरी की भी अत्याधुनिक तकनीक से सुविधा जारी है। मिर्गी रोगियों का अत्याधुनिक तकनीक से उपचार किया जाएगा। अस्पताल में अलग से ऐप्पीलेप्सी क्लिनिक भी जारी है।
कार्यक्रम के संयोजक एवं न्यूरोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर के सुरेका ने कहा कि अस्पताल में गर्भकालीन महिला मिर्गी रोगियों के लिए ऐप्पीलेप्सी रजिस्ट्री क्लिनिक भी जारी है। उनका पंजीयन किया जाता है। मिर्गी रोगियों का अस्पताल में प्रत्येक शुक्रवार को निःशुल्क परामर्श किया जाता है। उन्होंने कहा राजस्थान के चूरू जिले में प्रति हजार में से तीन एवं राजधानी जयपुर में प्रति हजार में एक मिर्गी रोगी है। डॉ सुरेका ने बताया कि मिर्गी रोग कोई देवीय प्रकोप नहीं। यह स्नायु रोग की बीमारी है। मिर्गी का दौरा आने पर रोगी को मूहं में चम्मच नहीं डालना चाहिए, जूता नहीं सुंघाना चाहिए। कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापित विभाग के एसोसिएट प्रो डॉ अमित अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर इंटरवेंशनल न्यूरोलोजिस्ट डॉ गौरव गोयल सहित अन्य ने अपने अनुभव शेयर किए। इस अवसर मिर्गी को जानों पोस्टर प्रतियोगिता एवं मिर्गी रोग के लक्षण एवं उपचार से जुड़ी प्रदर्शनी तथा टीवी टॉल्क शो का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रो वाइस चांसलर डॉ जीएन सक्सैना,न्यूरो साइंसेस के निदेशक डॉ बीएस शर्मा, एसआरसीसी के निदेशक डॉ हेमन्त मल्होत्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर सी गुप्ता, डॉ पुनीत रिझवानी, डॉ मनीष कक्कड सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-International Epilepsy Day: Treatment, prevention and public awareness of epilepsy is necessary - Dr. Sureka
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, dr man mohan mehndiratta, international epilepsy day, dr ml swarnakar, dr rk sureka, dr amit agarwal, dr gn saxena, dr bs sharma, dr hemant malhotra, dr rc gupta, dr puneet rizhwani, dr manish kakkar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved