• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य स्तर से चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण का सघन अभियान 18 फरवरी से

Intensive drive of inspection of medical institutions from February 18 - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों के अंतर्गत लेबर रूम में गुणवत्तापूर्ण प्रसव सेवायें उपलब्ध करवाने एवं संचालित योजनाओं की सघन मॉनिटरिंग के लिये राज्य स्तरीय अभियान 18 फरवरी से संचालित किया जायेगा। इसके लिये राज्य स्तर से प्रत्येक जिले में दो-दो राज्य स्तरीय अधिकारियों एवं सलाहकारों का दल बनाया गया है।

सिंह ने शुक्रवार को सायं स्वास्थ्य भवन में आयोजित की गयी ब्रीफिंग बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में लेबर रूम की क्रियाशीलता, प्रसव के दौरान चिकित्सकों सहित स्टाफ के व्यवहार, मानव संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्टर, चिकित्सा – जांच उपकरण, ओपीडी-आईपीडी सेवाओं, निशुल्क दवा-जांच सेवाओं की उपलब्धता, स्वाइन फ्लू नियंत्रण एवं रोकथाम गतिविधियों, स्टाफ की समय पर उपस्थिति सहित विभिन्न मापदण्डों पर विस्तार से निरीक्षण कर रिपोर्ट ऑनलाईन एप ‘राजधरा’ के माध्यम से दर्ज की जायेगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के माध्यम से पायी जाने कमियों में आवश्यक सुधार लाया जायेगा।

विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. समित शर्मा ने बताया कि प्रत्येक टीम में दो सदस्यों को एक जिले की जिम्मेदारी दी गयी है। अब प्रत्येक माह राज्य स्तर से जिलों में टीम चिकित्सा संस्थानों का दौरा करेगी। यह टीम सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के माध्यम से आवश्यक सुधार कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि प्रसूति कक्ष में समुचित साफ-सफाई, संक्रमण प्रबंधन, मरीजों के साथ शिष्ट व्यवहार सहित विभिन्न मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक आरसीएच डॉ. ओ.पी. थाकन, परियोजना निदेशक मातृत्व स्वास्थ्य डॉ. तरुण चौधरी, परियोजना निदेशक डॉ. एसके गर्ग, डॉ. रोमेल सिंह सहित संबंधित जिलों के प्रभारी अधिकारीगण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Intensive drive of inspection of medical institutions from February 18
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: additional chief secretary rohit kumar singh, ias rohit kumar singh, mission director nhm dr samit sharma, ias dr samit sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved