जयपुर।प्रदेश में 12 जून से 24 जून तक गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित किया गया है। इस अभियान में पांच साल तक के लगभग 85 लाख बच्चों को ओआरएस का पैकेट एवं दस्त से पीडि़त बच्चों को जिंक की गोलियां नि:शुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निदेशक जनस्वास्थ्य एवं आरसीएच सेवाएं डॉ. वी.के. माथुर ने बताया कि 46 हजार से अधिक आशा सहयोगिनियां अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर दस्त पीडि़त बच्चों के लिए ओआरएस पैकेट व जिंक की गोलियों का निशुल्क वितरण करेंगी एवं प्रदेश के लगभग 16 हजार राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ओआरएस जिंक कॉर्नर स्थापित करने के साथ ही वहां ओपीडी-आईपीडी में बच्चों के लिए विशेष उपचार सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि गांव स्तर पर संचालित लगभग 45 हजार से अधिक गांव स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल व पोषण समितियों के माध्यम से भी गावं-ढाणियों तक अभियान गतिविधियांं क्रियान्वित की जाएगी।
राज्यस्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम
गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का राज्य स्तरीय शुभारम्भ सोमवार को प्रात: साढ़े 8 बजे राजकीय झालाना डिस्पेंसरी, जयपुर में किया गया। प्रदेशभर में पखवाड़े के शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किए गए।
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
रामनवमी के अवसर पर देशभर के मंदिरो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़...देखे तस्वीरें
आखिर क्यों कुवैत का विमान विजयवाड़ा हवाईअड्डे पर 17 यात्रियों को छोड़कर उड़ा..यहां पढ़े
Daily Horoscope