• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वाइन फ्लू को लेकर राज्य भर में सावधानी बरतने के निर्देश

Instructions on taking care of swine flu throughout the state - Jaipur News in Hindi

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्साकर्मियों को स्वाइन फ्लू के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विशेष सर्तकता बरतने एवं रोकथाम के लिए व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्वाईन फ्लू प्रभावित क्षेत्रो में संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा गठित रेपिड रेस्पाॅन्स टीमें भिजवाकर घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिये।सराफ मंगलवार को अपरान्ह् स्वास्थ्य भवन में वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से समस्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वाइन फ्लू के साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम व उपचार हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्वाईन फ्लू की स्क्रीनिंग, दवाईयों की उपलब्धता, सैम्पल एकत्रित करने की सुविधा, जांच की व्यवस्था, आईसोलेशन वाडर््स की स्थिति, आईसीयू की व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष की प्रभावशीलता एवं रेफरल सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं आवष्यक निर्देष दिये।चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में स्वाईन फ्लू की जांच के लिए नमूने एकत्रित करने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही एकत्रित नमूनों को जांच के लिए मेडिकल काॅलेजों में भिजवाकर तत्काल जांच रिपोर्ट लेने एवं पाॅजिटिव पाये जाने पर यथाषीघ्र उपचार प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वाईन फ्लू प्रभावित क्षेत्रो में संबंधित रेपिड रेस्पाॅन्स टीमें भिजवाकर घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कराने तथा स्वाईन फ्लू के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनचेतना जाग्रत करने के निर्देश दिये। सराफ ने बताया कि प्रदेष के सभी राजकीय मेडिकल काॅलेज, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर एवं डीएमआरसी जोधपुर सहित 7 राजकीय संस्थाओं में निःशुल्क जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बीपीएल कार्डधारी परिवारों, निःशक्तजन, विधवाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं इनडोर मरीजों को स्वाइन फ्लू की सभी जांच सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवायी जा रही हैं।

सभी जिलों में स्वाईन फ्लू नियंत्रण कक्ष

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने प्रदेष में स्वाईन फ्लू पर नियंत्रण, रोकथाम एवं उपचार के लिए की गयी आवश्यक व्यवस्थाओं की निदेशालय स्तर पर दैनिक माॅनिटरिंग की जा रही है। स्वाईन फ्लू की निगरानी एवं तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में स्वाईन फ्लू नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहे हैं। टोल फ्री 104 से स्वाइन फ्लू के लक्षण, जांच एवं उपचार के विषय में आवश्यक जानकारी ली जा सकती हैं। आवश्यक सूचनाएं दी जा सकती हैं। स्कूली बच्चों में लक्षण प्रतीत होते ही स्कूल भेजने की बजाय तत्काल जांच व उपचार कराने की आवष्यकता प्रतिपादित की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Instructions on taking care of swine flu throughout the state
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur, news, instructions, taking, care, swine, flu throughout the state, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved