सत्येंद्र शुक्ला ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर । क्या आपने कभी ऐसा आदेश देखा है कि जिसमें यह निर्देश दिए गए हो कि सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रतिदिन लगने वाली कक्षाओं की रिपोर्ट जयपुर स्थित शासन सचिवालय को भी भेजी जाए। जी हां ऐसा पहली बार हुआ है। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग ने अतिरिक्त मुख्य सचिव खेमराज के निर्देश के बाद यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों को जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों की प्रतिदिन ली जाने वाली कक्षाओं की रिपोर्ट प्रतिदिन शाम 4 बजे तक संयुक्त सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग की मेल आईडी पर भेजने के निर्देश दिए गए है।
इस आदेश की पालना में सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रतिदिन लगने वाली कक्षाओं की रिपोर्ट तकनीकी शिक्षा विभाग की मेल आईडी पर शाम 4 बजे से पहले प्रेषित करते है। इस रिपोर्ट में प्रतिदिन कौन सी कक्षा लगी, या कौन सी कक्षा में छात्र उपस्थित रहे या नहीं। या कौन सी कक्षा को किस शिक्षक ने लिया, यह रिपोर्ट भेजी जाती है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि कौन सा शिक्षक अवकाश पर रहा।
वहीं तकनीकी शिक्षा विभाग के मुताबिक अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, अजमेर, झालावाड़, भरतपुर, बीकानेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर, सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर, और आरटीयू, कोटा की रिपोर्ट रोजाना आ रही है।
इन सभी ग्यारह इंजीनियरिंग कॉलेजों में केंद्र सरकार की तरफ से 309 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती की जा चुकी है, जिससे की इन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधर सके और शिक्षकों की कमी दूर हो सके।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope