जयपुर। मुख्य सचिव ओ.पी.मीना ने प्रदेश में वर्ष 2017 में होने वाले भेड़ निष्क्रमण के लिये आवश्यक तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए भेड़ निष्क्रमण अवधि के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि निष्क्रमण के दौरान भेड़ों को एक ही स्थान पर अधिक समय तक नहीं रुकने दिया जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीना आज सोमवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर तथा भरतपुर के संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक रेंज से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये भेड़ निष्क्रमण संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निष्क्रमण प्रभावित क्षेत्रों में भेडपालकों व अन्य स्थानीय लोगों में किसी प्रकार का टकराव नहीं हो, इसके लिए व्यापक प्रबन्ध किये जावें। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला/राज्य में भेड़ों के प्रवेश करने से पूर्व भेड़ों के समूह के मुखिया को रूटचार्ट उपलब्ध करायें ताकि स्थानीय लोगों के साथ अनावश्यक विवाद उत्पन्न नहीं हो, तथा भेडें निर्धारित मार्ग से ही आवाजाही कर सकें। श्री मीना ने निष्क्रमणार्थियों के लिये राशन कार्ड से स्थानीय राशन की दुकानों द्वारा उचित दरों पर जरूरती राशन के सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व पशुपालन विभाग के शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि वर्ष 2017-18 में निष्क्रमण पर आने वाली लगभग 20 से 22 लाख भेड़ों की निष्क्रमण एवं नियंत्रण व्यवस्था के लिए प्रदेश में 41 स्थाई एवं 143 अस्थाई चौकियों की स्थापना की गई है एवं चैकपोस्टों के प्रभावी नियंत्रण एवं मोनिटरिंग के लिए विभाग की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई, 2017 से प्रारंभ होने वाले भेड़ निष्क्रमण के सुचारू एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए राज्य स्तर पर निदेशालय, पशुपालन विभाग, जयपुर मे नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा चुकी है, यह नियंत्रण कक्ष 1 जुलाई से 31 अक्टूबर 2017 तक कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष नम्बर-0141-2743089 रहेगा।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव (गृह) दीपक उप्रेती, पुलिस महानिदेशक, मनोज भट्ट, शासन सचिव (वन) योगेन्द्र दक तथा निदेशक पशुपालन डॉ. अजय कुमार गुप्ता सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope