जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने प्रदेश में 12 से 24 जून तक संचालित होने वाले ‘गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा’ में पांच साल तक के बच्चों को ओआरएस का पैकेट एवं दस्त पीडि़त बच्चों को जिंक की गोलियां आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परिजनों से भी इस अभियान की सेवाओं का लाभ लेने की अपील की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सराफ ने बताया कि 12 जून को प्रदेश के सभी जिलों में दस्त नियंत्रण अभियान का शुभारंभ कर पांच वर्ष से कम उम्र के लगभग 85 लाख बच्चों के लिए ओआरएस पैकेट्स व दस्त पीडि़त बच्चों को जिंक की गोलियां निशुल्क वितरित करने की व्यवस्थाएं की गई हंै। 46 हजार से अधिक आशा सहयोगिनियां अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर ओआरएस पैकेट व जिंक की गोलियों निशुल्क वितरण करेंगी। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने बताया कि पखवाड़ा अवधि में प्रदेश के लगभग 16 हजार राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ओआरएस जिंक कॉर्नर, ओपीडी-आईपीडी में विशेष उपचार सेवाओं की व्यवस्था की गई है।
राज्यस्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम
गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का राज्य स्तरीय शुभारंभ 12 जून को सुबह 8:30 बजे राजकीय झालाना डिस्पेंसरी, जयपुर से होगा। इसी के साथ प्रदेशभर में इसी दिन स्थानीय स्तर पर भी शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पीएम मोदी ने लुंबिनी के माया देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें
63 लाख लोग होंगे प्रभावित, बुलडोजर के खिलाफ खड़े हो विधायक - अरविंद केजरीवाल
ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा, हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का किया दावा
Daily Horoscope