• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आधार लिंक और बार-बार नए दिशा-निर्देशों से अटकी पीएम किसान योजना की किस्त

Installment of PM KISAN Scheme stuck with new guidelines - Jaipur News in Hindi

जयपुर । पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य भाजपा नेता गहलोत सरकार पर यह आरोप जड़ चुके है कि जानबूझकर पात्र किसानों का डाटा अपलोड नहीं किया गया। लेकिन हकीकत इसके उलट है।
पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि राजस्थान के 50 लाख किसानों को इससे फायदा होने वाला था और पहली किस्त जा सकती थी। लेकिन राज्य सरकार ने सिर्फ 1 लाख किसानों का डाटा ही अपलोड किया।
लेकिन केंद्र सरकार के कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से आचार संहिता लगने के बाद 12 मार्च को देश के सभी मुख्य सचिवों को, प्रमुख सचिवों और नोडल अधिकारियों को पीएम किसान योजना को लेकर नए दिशा-निर्देश दिए गए है।
इन नए दिशा निर्देशों के तहत पीएम किसान योजना की दूसरी और तीसरी किस्त के लिए पात्र किसानों का आधार लिंक जरूरी बताया गया है। लेकिन साथ ही 11 मार्च को एक संशोधन करके यह भी बता दिया है कि दूसरी किस्त जारी करने लिए आधार लिंक में शिथिलता दी जा सकती है। वहीं 12 मार्च को जारी पत्र में यह भी बताया गया है कि पीएम किसान योजना में पहली किस्त के दौरान आधार कार्ड का सत्यापन सही नहीं होने से 40 से 50 फीसदी पात्र किसानों के नाम मैच नहीं हो सके।
पत्र के मुताबिक बिहार, कर्नाटक, और आंध्रप्रदेश ने आधार सत्यापन के बाद डाटा केंद्र सरकार को पहुंचाया है। वहीं राजस्थान सरकार पहले से ही ऋण माफी योजना के तहत आधार लिंक सत्यापन से ही किसानों का ऋण माफ करने में जुटी है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से सही वक्त पर दिशा-निर्देश नहीं मिलने से पीएम किसान योजना को लेकर राजस्थान फिसड्‌डी रहा। लेकिन इस दौरान भाजपा को राजनीति करने और आरोप लगाने का मौका जरूर मिल गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Installment of PM KISAN Scheme stuck with new guidelines
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm kisan scheme, pm narendra modi, union minister prakash javadekar, minister of state for agriculture gajendra singh shekhawat, rajasthan bjp, jaipur bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved