जयपुर। राजस्थान में शांति एवं अहिंसा मंत्रालय या निदेशालय स्थापित किए जाने की संभावना पर विचार किए जाने के सम्बन्ध में सोमवार को मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव कृृषि एवं उद्यानिकी पवन कुमार गोयल, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन कला एवं संस्कृति श्रेया गुहा तथा विभिन विभागों के प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिवों कि उपस्थिति में विचार विमर्श किया गया। बैठक में विभागों को इससे जोड़ने एवं इसका प्रशासनिक ढाँचा बनाने पर विस्तार से विभिन्न विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही एक सलाहकार समिति का गठन किऎ जाने का निर्णय लिया गया। यह समिति इस संबंध में अपने सुझाव सरकार को देगी। समिति के सुझावों के आधार पर एक समग्र कार्य योजना बनाकर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए जाने का निर्णय लिया गया।
इस सम्बन्ध में पी.बी. राजगोपाल अध्यक्ष एकता परिषद भोपाल से प्राप्त कॉन्सेप्ट नोट के आधार पर राजस्थान में शांति और अहिंसा मंत्रालय अथवा निदेशालय स्थापित किए जाने की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया।
दिल्ली- एनसीआर में बारिश से ठंड बढ़ी, कई फ्लाइटें रद्द , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Jharkhand Assembly Election:झरिया विधानसभा में देवरानी-जेठानी के बीच दिलचस्प मुकाबला
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक को दी मंजूरी , बना कानून
Daily Horoscope