जयपुर । 24 अप्रैल से शुरू हुए प्रषासन शहरों के संग अभियान-2021 के साथ महंगाई राहत कैम्प का भी सोमवार को आगाज हुआ। जोन स्तर पर लगे महंगाई राहत कैम्प में आमजन की बहुत बड़ी भागीदारी दिखी जिसमें आमजन ने षिविर में आकर योजनाओं के लिये पंजीकरण कराया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोमवार को मुरलीपुरा जोन में नींदड़ सामुदायिक केन्द्र भवन, विद्याधर नगर जोन में जे.डी.ए. सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-2, झोटवाड़ा जोन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनाथपुरा निवारू रोड़, सांगानेर जोन में नरवदेष्वर महादेव पार्क सामुदायिक केन्द्र महारानी फार्म दुर्गापुरा, जगतपुरा जोन में पार्षद कार्यालय शमषान घाट के पास बुद्धसिंहपुरा, मालवीय नगर जोन में सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-5, मानसरोवर जोन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मान्यावास में आयोजित किया गया।
मंगलवार को भी इन्हीं स्थानों पर ही कैम्प लगाया जायेगा इसके साथ ही सोमवार को लगे षिविरों में 7 हजार 932 रजिस्ट्रेषन हुए। इसके साथ ही प्रषासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत मुख्यालय पर ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर द्वारा निगम मुख्यालय पर 22 पट्टे एवं 19 नाम हस्तांतरण आवेदकों को दिये गये।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope