मुख्यमंत्री ने दिया जेडीए पट्टा
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जयपुर की ग्राम पंचायत महापुरा से ‘महंगाई राहत कैंप’ का शुभारंभ किया। गहलोत से संवाद करते हुए लाभार्थियों ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें महंगाई की मार से राहत के साथ आर्थिक और सामाजिक संबल मिला है।
मुख्यमंत्री ने कैंप के उद्घाटन के साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान और योजनाओं पर आधारित स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों से योजनाओं की जानकारी ली।
गहलोत ने इस अवसर पर आयोजित कैंप में मुख्य सचिव उषा शर्मा एवं जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन की उपस्थिति में जेडीए के जोन-11 स्थित सेज पुनर्वास योजना के भूखण्ड संख्या एस-1470 के भूखण्डधारी ताराचंद को पट्टा दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 2000 स्थाई महंगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन द्वारा राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन हो रहा है।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, गृह राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव, राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री बृजकिशोर शर्मा, राजस्थान स्टेट हज कमेटी अध्यक्ष श्री अमीन कागजी, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक गंगा देवी, गोपाल मीणा, जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर, मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope