जयपुर। प्रदेश के आयुक्त उद्योग व सीएसआर डाॅ. समित शर्मा ने सोमवार को उद्योग विभाग में बायोमेट्रिक उपस्थिति व्यवस्था की शुरुआत की। उन्होंने बायोमेट्रिक मशीन पर थंब इंप्रेशन देकर औपचारिक रुप से नई व्यवस्था का शुभारंभ किया। व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए उपनिदेशक धर्मेन्द्र पूनिया को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने बताया कि विभाग में डिजिटलाइज्ड व्यवस्था को बढ़ावा देते हुए नई व्यवस्था आरंभ की गई है। नए सिस्टम में थंब इंप्रेशन के साथ ही फेस रिडिंग से भी उपस्थिति की सुविधा है। उन्होंने बताया कि विभागीय आदेशों-निर्देशों की त्वरित डिलीवरी के लिए वाट्सएप और मेल सिस्टम को प्रोत्साहित किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक पीके जैन व अविन्द्र लड्ढ़ा, संयुक्त निदेशक एसएस शाह, उपनिदेशकों में धमेन्द्र पूनिया, केके पारीक सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे। विभाग में कार्मिकों की सुविधा के लिए 3 बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope