जयपुर । उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने शनिवार को बानसूर के काली माता मन्दिर के पास करीब 30 करोड रूपये की लागत के उप जिला अस्पताल के निर्माण कार्यों, ट्रोमा सेंटर एवं उप जिला अस्पताल के लिए आवंटित भूमि का पूजन कर शिलान्यास किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रावत ने आमजनको संबोधित करते हुए कहा कि 28 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला उप जिला अस्पताल और 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला ट्रोमा सेंटर का निमार्ण कार्य पूर्ण होने पर बानसूर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी। साथ ही ट्रोमा सेंटर बनने के बाद इमरजेंसी में मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान उप जिला अस्पताल में चिरंजीवी योजना काउंटर, आई पी डी, ओपीडी काउंटर, हॉल सहित कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रावत ने पुलिस थाना बानसूर में महिला अधिकारिता विभाग अलवर द्वारा अनुदानित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया।
इस दौरान संबंधित अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope