जयपुर। भारत की पहली महिला राज्यपाल सरोजनी नायडू के जन्मदिवस पर 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में गुरुवार को यहां राजस्थान कॉलेज पौदार कैम्पस में राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला इंदिरा महिला शक्ति निधि उद्यम प्रोत्साहन योजना का आयोजन किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंदिरा महिला शक्ति निधि उद्यम प्रोत्साहन योजना पर कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के हर कदम पर महिलाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने वर्ष 2019-20 के बजट में एक हजार करोड़ रुपए की घोषणा की विभाग ने इंदिरा गांधी महिला शक्ति निधि उद्यम योजना को आकार दिया है जिसके द्वारा महिलाओं के सर्वागिंण विकास के साथ आर्थिक, सामाजिक एवं सुरक्षा आदि क्षेत्रों में काम किया जा सकेगा और आज इस कार्यशाला के माध्यम से इस योजना कि जानकारी देकर राज्य कि महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।
भूपेश ने बताया कि राज्य की महिलाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के द्वारा व्यक्तिगत आवेदक एवं स्वयं सहायता समूहाें को अधिकतम एक करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि ऋण प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वह राजस्थान की मूल निवासी हो। एवं उन्होंने यह भी बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह को आवेदन करने के लिए नियम नियमानुसार सहकारिता अधिनियम के तहत पंजीकृत होना आवश्यक है।
आंदोलनकारी किसानों को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने की मंजूरी
केंद्रीय मंत्रालयों में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल, 13 सचिवों का तबादला, यहां देखें लिस्ट
यूपी में 10 बार शादी करने वाले व्यक्ति की संपत्ति विवाद में हत्या
Daily Horoscope