• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इंडियन ट्रेलब्लेजर वूमन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा महिलाओं को

Indian Trailblazer Woman Award will be given to women - Jaipur News in Hindi

जयपुर। साहस, संघर्ष एवं कठिन परिश्रम को आधार बनाकर समाज के लिए नई राहें तैयार करने वाली महिलाओं को अब उन्हीं की परिभाषा में नई पहचान दी जाएगी। अपनी सूझबूझ, नव प्रयोगों और उद्यमशीलता के बल पर मिसाल कायम करने वाली महिलाओं को ‘‘इण्डियन ट्रेल ब्लेजर वूमन अवॉर्ड’’ से सम्मानित किया जाएगा। भारत के इस अनूठे महिला पुरस्कार समारोह में साहित्य, कला, शिक्षा, चिकित्सा, नृत्य, उद्यमिता, व्यापार, समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं ‘‘ इण्डियन ट्रेल ब्लेजर वीमन अवॉर्ड’’ से नवाजी जाएंगी। ‘‘इण्डियन ट्रेल ब्लेजर वूमन अवॉर्ड’’ समारोह 16 सितम्बर को शाम 4 बजे से नारायण सिंह चौराहा स्थित तोतूका भवन में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भव्य फ़ैशन शो भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें फैशन डिजाइनर फराह अन्सारी का कलेक्शन पहनकर मॉडल्स रैम्प पर कैटवॉक करेगीं। इसमे हेयर स्टाइल और मेकअप स्टाइल एंड सीज़र्स द्वारा किया जाएगा। ‘‘इण्डियन ट्रेल ब्लेजर वीमन अवॉर्ड’’ के आयोजक नीरज माथुर और प्रीति सक्सेना ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए उन महिलाओं का चयन किया गया है, जिन्होंने अपने लिए नई राहें चुनते हुए अन्य महिलाओं को उस राह पर अनुगामी बनाने की मिसाल दी है। ‘‘इण्डियन ट्रेल ब्लेजर वीमन अवॉर्ड’’ के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की सीनियर प्रोफेसर डॉ. चन्द्रकला माथुर को ब्राण्ड ओनर बनाया गया है, वहीं अवॉर्ड समारोह समिति में शिल्पा जैन, शिखा तिवारी, मधुलिका सिंह, नीरा जैन व शिल्पी शाह,जयेश गदिया प्रमुख तौर पर शामिल हैं। ‘‘इण्डियन ट्रेल ब्लेजर वीमन अवॉर्ड’’ समारोह की सह संयोजक प्रीति सक्सेना ने बताया कि इण्डियन ट्रेल ब्लेजर वूमन अवॉर्ड समारोह में महिलाएं 5 राज्यों का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवॉर्ड के लिए 200 से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें निर्णायक मण्डल ने प्रमुख संघर्षशील महिलाओं का पुरस्कार के लिए चयन किया है। इनमें से कई महिलाएं ऐसीं भी हैं, जिन्होंने अपने निजी जीवन की अनछुई घटनाओं को भी समाज के सामने लाकर औरों को प्रेेरणा देने का प्रयास किया है। जतिन मौसूण ने बताया कि इन महिलाओं को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी भेंट किए जाएंगे। इसमे महिलाओं को देहदान, अंगदान और रक्तदान के लिये जागरूक भी किया जाएगा ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indian Trailblazer Woman Award will be given to women
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indian trailblazer woman award -2017, jaipur news, rajasthan news, rajasthan hindi news, jaipur hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved