• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

7 और 8 फरवरी को मान सागर झील पर होगा आयोजित इंडियन बर्डिंग फेयर

Indian Birding Fair held at Man Sagar Lake - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर में 7 और 8 फरवरी को मान सागर झील पर आयोजित होने वाला ‘इंडियन बर्डिंग फेयर‘ का 22वां संस्करण वेडर कंजर्वेशन पर केन्द्रित होगा। दो दिवसीय इस फेयर में भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले 84 से अधिक प्रजातियों के वेडर बर्डस् के संरक्षण के लिए अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी टूरिज्म एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी ऑफ इंडिया (टीडब्ल्यूएसआई) के प्रेसीडेंट आनंद मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने आगे बताया कि फेयर के दौरान वेडर बर्डस् के संरक्षण पर आधारित ओपन एयर सैशंस, क्विज, पेंटिंग्स, टैटू मेकिंग सहित कई गतिविधियां आयोजित की जायेगी।

इस फेयर का आयोजन टूरिज्म एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी ऑफ इंडिया (टीडब्ल्यूएसआई) द्वारा जयपुर जू, हेम चंद महिंद्रा ट्रस्ट, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, एयू बैंक, त्रिमूर्ति, जेएमआरपीएल एवं कुछ विदेशी संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है।

टीडब्लूएसआई के एग्जीक्युटिव मेंबर निशांत शुक्ला ने कहा कि इस वार्षिक बर्डिंग फेयर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पक्षियों और मान सागर झील के बारे में जयपुर के नागरिकों में जागरूकता उत्पन्न करना है। गत कुछ वर्षों में जयपुरवासियों ने मान सागर झील और इसके पानी की गुणवत्ता में भारी सुधार देखा है।

एग्जीक्युटिव मेंबर गोविंद यादव ने कहा कि ब्लैक विंग्ड स्टिल्ट अथवा रेड वेट्टेल्ड लेपविंग कुछ सामान्य रूप से दिखाई देने वाली वेडर बर्ड्स हैं, जबकि जेर्डोन‘स कोर्सर लुप्तप्राय अवस्था में है, जो गत आठ वर्षों से नहीं देखी गई है। इसी प्रकार स्पून-बील्ड सैंडपाइपर जो कि दक्षिण पूर्व रूस में प्रजनन करते हैं और प्रत्येक वर्ष बांग्लादेश सीमा तक माइग्रेट करते हैं। इस प्रजाति के भी 150 से भी कम पक्षी बचे हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान ‘वेडर बर्डस्‘ पर आधारित एक पब्लिकेशन का विमोचन भी किया गया। इस पब्लिकेशन में ‘वेडर बर्डस्‘ की प्रजातियों के दो प्रसिद्ध विशेषज्ञों - आर. जी. सोनी एवं हरकीरत सिंह संघा द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई है। पब्लिकेशन में ब्रिटेन, मंगोलिया एवं बांग्लादेश के कुछ विशेषज्ञों द्वारा भी योगदान दिया गया है। फेयर के दौरान ‘वेडर बर्डस्‘ के संरक्षण के मुद्दों को उठाने के लिए वेडर कंजर्वेशन ग्रुप शुरू किए जाने की भी संभावना है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indian Birding Fair held at Man Sagar Lake
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indian birding fair, man sagar lake, jaipur news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved