जयपुर । स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ धर्मवीर चन्देल ने कहा है कि स्वदेशी व स्वरोजगार से ही भारत आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनेग। डॉ. चंदेल केशव विद्या पीठ के डालमिया आदर्श विद्या मंदिर में 'स्वावलंबी भारत अभियान" के 'उद्यमिता प्रोत्साहन अभियान" को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं में सरकारी या निजी नौकरी की चाहत बढ़ी है जबकि भारत में निजी व सरकारी नौकरियां 7% हैं, जबकि 93% लोग स्वरोजगार करते हैं, ऐसे में हम सभी को स्वरोजगार के लिए उद्यमी बनना होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने स्वरोजगार के लिए कौशल को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में स्किल का जमाना है, ऐसे में विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन से ही कौशल को बढ़ाने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि स्किल से ही उन्हें स्वरोजगार और उद्यमिता का भाव जागृत होगा, जिस पर चलकर वे बड़े उद्यमी के रूप में दूसरे लोगों को रोजगार दे सकेंगे। उद्यमी बनने से ना सिफ देश की बेरोजगारी की समस्या को दूर कर सकेंगे बल्कि भारत रोजगार के मामले में आत्मनिर्भर बन सकेगा। स्वदेशी के प्रांत संयोजक देवेंद्र भारद्वाज ने स्वदेशी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम हमारे स्थानीय स्तर की वस्तुओं का अधिक उपयोग करें और बहुत ही मजबूरी में विदेशी वस्तुओं को उपयोग में लाएं। उन्होंने उद्यमिता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं का आह्वान किया कि जब तक उनमें कौशल की भावना उत्पन्न नहीं होगी, तब तक वे दूसरे लोगों को रोजगार नहीं दे सकेंगे। उनका मानना था कि आज हमें जॉब प्रोवाइडर बनना है, जोब लेने वाला नहीं, इस चिन्तन को बदलने की जिम्मेदारी आज सभी युवाओं की है।
स्वदेशी जागरण मंच के जयपुर प्रांत सह विचार विभाग प्रमुख वेद प्रकाश गोयल ने युवाओं में कौशल विकसित करने का आह्वान करते हुए कहा कि कौशल के बल पर ही उनमें नया कुछ करने का भाव जागृत होगा, बदलती हुई दुनिया में आज हर व्यक्ति के पास कौशल का होना जरूरी है। इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से इस अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक गुप्ता ने भी विद्यार्थियों में कौशल, स्वदेशी,स्वावलंबन और उद्यमिता को जीवन में आकार देने की आवश्यकता प्रतिपादित की। स्वदेशी के जिला संयोजक अंकुर दाधीच ने मंच संचालन किया।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
Daily Horoscope