-एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम के अंतर्गत ओडिशा से आए युवाओं से राज्यपाल ने किया संवाद ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र से शुक्रवार को राजभवन में एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत ओडिशा से आए युवाओं ने मुलाकात की।
राज्यपाल ने इन युवाओं से संवाद के दौरान एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान की सराहना करते हुए कहा कि विविधताओं से भरा भारत सांस्कृतिक और वैचारिक रूप से एक है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवा सांस्कृतिक रूप से एक दूसरे के नजदीक आते हैं और उन्हें भिन्न-भिन्न राज्यों की भाषा-बोली, खान-पान, सभ्यता-संस्कृति को जानने-समझने का अवसर मिलता है।
युवाओं द्वारा संविधान उद्यान के बारे में उत्सुकता व्यक्त किए जाने पर राज्यपाल ने कहा कि संविधान की संस्कृति के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से राजभवन में यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं को संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए।
ओडिशा से आए इन युवाओं ने बाद में राजभवन स्थित संविधान उद्यान का भ्रमण किया। उन्होंने संविधान लागू होने के विभिन्न चरणों से जुड़े कला रूपों को देखा और इसे अविस्मरणीय अनुभव बताते हुए सराहना की।
एमपी में बीजेपी की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद, राजस्थान में अर्जुनराम, गजेंद्र सिंह, राज्यवर्द्धन, दीया व दुष्यंत को मिल सकता विधानसभा का टिकट
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना भाजपा की वैचारिक जीत है : पीएम मोदी
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद : सुशील मोदी
Daily Horoscope