• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत की सबसे बडी मैराथन एयू जयपुर मैराथन एक बार फिर इतिहास रचेगी

India biggest marathon AU Jaipur Marathon will create history once again - Jaipur News in Hindi

जयपुर, । वर्ल्ड ट्रेड पार्क, संस्कृति युवा संस्था और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से आयोजित होने वाली 14वीं एयू जयपुर मेराथन प्री-ईवेंट के अंतर्गत आज कई मनोरंजक और इंटरैक्टि एक्टिविटीज का आयोजन किया गया।


आयोजक एयू जयपुर मैराथन एवं संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले ’लेट्स ड्रम जयपुर’ का आयोजन हुआ जहां 100 ड्रमर्स ने जयपुराइट्स के साथ जैम किया। ड्रमर्स की परफॉर्मेंस ने मौजूदा दर्शकों और रनर्स को थिरकने को मजबूर कर दिया।
इस यादगार परफॉर्मेंस में ड्रमर्स जयपुराइट्स के साथ झूमते नजर आये। दूसरी एक्टिविटी एचजीसी कैंसर अस्पताल द्वारा एक बाल्ड एंड बोल्ड एक्टिविटी आयोजित की गई जिसमें कई लोगो ने कैंसर रोग सरवॉवर्स को अपने बाल दान कर के एक कैंसर रोग सरवॉवर्स को मुस्कान दान की। साथ ही एमटीवी रोडीज़ फेम रणविजय सिंह के साथ एक इंटरैक्टिव टॉक शो आयोजित किया गया। टॉक शो में रणविजय ने हैल्थ से जुड़े अपनने अनुभव शेयर किये और हैल्थ टिप्स दिये। रणविजय ने लोगों को हैल्थ के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया। रणविजय ने कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। खुद को अनुशान में बांधा और डाइट को बैलेंस रखें। रणविजय ने टॉक शो में बातचीत के दौरान जयपुर की भी जमकर तारीफ की और जयपुराइट्स को फिटनेस के प्रति जागरुक बताया। उन्होंने कहा कि जयपुर अपनी कला, संस्कृति और हैरिटेज के साथ आधुनिक शैली वाला एक खूबसूरत शहर है जो पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है। यहां के लोग बहुत ही शालीन और हैल्पफुल हैं। मैंने जयपुर को हमेशा बहुत ही शांत देखा है। यहां की प्रकृति भी खुद को फिट रखने के लिए प्रेरित करती। जयपुराइट्स अपनी हैल्थ को लेकर भी बहुत कॉन्शस हैं। पेसर और सिटी एम्बेसडर मीट का आयोजन भी किया गया जहां देश के अलग अलग शहरों से आये रनर्स ने अपनी मेराथन डे के रनिंग प्लान को डिस्कस किया।
भारत की सबसे बडी मैराथन मे शुमार एयू जयपुर मैराथन एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है। आज यानि 05 फरवरी को जयपुर मेराथन में कदमों का कारवां जयपुर की सडक़ों पर बढ़ता नजर आएगा।

एयू जयपुर मैराथन के आयोजक एवं संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, चैयरमेन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर वर्ल्ड ट्रेड पार्क अनूप बरतरिया, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग एयू बैंक सौरभ तांबी ने बताया कि इस वर्ष हमने एक नया पदक पेश किया है जिसे इंस्पिरेशन मेडल कहा जाता है, यह 42 किलोमीटर दौड़ेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके जीतने वाले पदक के अतिरिक्त दिया जाएगा। यह पदक उनके लिए है जो उनकी प्रेरणा या गुरु है जिनसे उन्हें दौड़ने और खुद को फिट रखने की प्रेरणा मिलती है।


रेस डे के दिन 05 फरवरी को फ्लैग ऑफ स्टेज पर बॉलीवुड अभिनेता और फिटनेस के प्रति उत्साही सोनू सूद और एमटीवी रोडीज़ फेम रणविजय सिंह नजर आयेगें। फुल मेराथन सुबह 3.15 बजे, हाफ मेराथन सुबह 5.30 बजे, 10 कि.मी. सुबह 6.30 बजे, जयपुर 5 किमी टाइम्ड रन सुबह 7 बजे, व ड्रीम रन सुबह 7.30 बजे के फ्लैग ऑफ में रनर्स को चीयर करेगें। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में रनर्स पूरे वर्ल्ड से एयू बैंक जयपुर मैराथन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India biggest marathon AU Jaipur Marathon will create history once again
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: au jaipur marathon, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved