जयपुर। महेशनगर स्थित जैन मन्दिर के संयोजक नवल जैन ने बताया कि आज मन्दिर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण विज्ञान शाह अतिरिक्त महाधिवक्ता राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर एवम् डॉo जीतेश जैन राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन के द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मन्दिर समिति के सचिव पियूष जैन ने बताया कि इस अवसर समाज के वरिष्ठ जन महेंद्र - इन्दु सेठी, महेंद्र शाह - कुसुम शाह, नरेंद्र रारा - अरुणा, सुरेंद्र सोगानी - स्नेह सोगानी, महेंद्र सोगानी - रानी सोगानी, विमल - तारा, कपूर चन्द - लता जैन, मनीष जैन, सन्तोष झांझरी, सुनील - आशा पापड़ीवाल,अभय पाठशाला परिवार से सुमन, अंजू, प्रिया रारा, सुरभि अमित उपस्थित रहे।
कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने बताया की इस अवसर पर प्रातः जिन अभिषेक एवम् शान्तिधारा के पश्चात देवेन्द्र,अरुण जैन परिवार की और से झण्डा रोहण किया गया।
कार्यकर्म के अंत में समिति के अध्यक्ष पदम चन्द जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope