• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकार हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए कर रही है चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार: डॉ. रघु शर्मा

Inauguration of newly constructed maternity ward, nursery ward, blood bank and waiting room in Janana Hospital - Jaipur News in Hindi

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प प्रदेश को ‘निरोगी राजस्थान’ बनाने का है। सरकार राज्य के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार कर रही है और जल्द ही ‘राइट टू हेल्थ’ कानून लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनाना अस्पताल को एक करोड़ से अधिक लागत की एडवांस सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करायी जाएगी। डॉ. शर्मा सोमवार को यहां चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में नवनिर्मित प्रसूति वार्ड, नर्सरी वार्ड, ब्लड बैंक एवं प्रतीक्षालय के लोकार्पण के पश्चात् आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि राज्य का हर व्यक्ति निरोगी रहे। इसके लिए गत दिनों ‘निरोगी राजस्थान’ के रूप में जनजागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत एक साल में चिकित्सा सुविधाओं में व्यापक विस्तार किया है। उसी क्रम में आज यहां 30 बेड के प्रसूति वार्ड तथा 20 बेड के नर्सरी वार्ड का शुभारंभ किया गया है। इनके निर्माण पर दो करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है। साथ ही 69 लाख रुपए व्यय कर अत्याधुनिक ब्लड बैंक की शुरुआत की गई है।


डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि पिछले एक साल में 15 नए चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति प्राप्त की है। वर्ष 2020 में हर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज और पांच सौ बेड का अस्पताल खोलने का संकल्प पूरा करेंगे।


उन्होंने कहा कि प्रदेश को स्वस्थ रखने के लिए नशा मुक्ति और मिलावटी खाद्य पदार्थ पकड़ने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। निःशुल्क दवा और जांच योजना का दायरा बढ़ाया गया है। मोहल्लों में जनता क्लिनिक खोलकर आमजन के द्वार पर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा हासिल करने का अधिकार प्रदान करेगी। इसके लिए आगामी विधानसभा सत्र में ‘राइट टू हेल्थ’ कानून लाने का प्रयास है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी संवेदनशील सरकार का प्रयास है कि अस्पताल में किसी भी नवजात बच्चे की मृत्यु नहीं हो। उन्होंने कहा कि गत वर्षों की तुलना में इस साल नवजात बच्चों की मौत के आंकड़ों में कमी आई है, लेकिन किसी भी नवजात बच्चे की मौत होना चिंता का विषय है।


परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकार प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार और आमजन को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। अस्पतालों में आधुनिक जांच मशीनें लगाई जा रही हैं। कैंसर, किडनी और हार्ट जैसे रोगों सहित निःशुल्क दवाओं और जांचों की संख्या बढ़ाई गई है। उन्होंने मोहल्लों में जनता क्लिनिक खोलने को चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताया और जनसंख्या नियंत्रण पर बल दिया। खाचरियावास ने चिकित्सकों एवं पेरा मेडिकल स्टाफ से रोगियों और उनके परिजनों के साथ विनम्र एवं प्रेमपूर्वक व्यवहार करने का आह्वान किया।


चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि जनाना अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार प्रदेश को ‘निरोगी राजस्थान’ बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने मदर एंड चाइल्ड केयर ट्रेकिंग सिस्टम विकसित करने की आवश्यकता बताई। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी एवं जनाना अस्पताल की अधीक्षक डॉ. लता राजोरिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।


इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. कर्णसिंह, चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया सहित चिकित्सक, पेरा मेडिकल स्टॉफ, मेडिकल स्टूडेंट एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Inauguration of newly constructed maternity ward, nursery ward, blood bank and waiting room in Janana Hospital
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: medical and health minister dr raghu sharma, dr raghu sharma, janana hospital, maternity ward, nursery ward, blood bank, inauguration, chief minister ashok gehlot, ashok gehlot sarkar, right to health, transport minister pratap singh khachariwas, minister of state for medicine dr subhash garg, vaibhav galaria, jaipur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved