• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों एवं परिजनों के लिए कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ

Inauguration of Covid Care Center for Policemen and Family in Jaipur Reserve Police Line - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है । इसी बीच कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे पुलिसकर्मियों के लिए राजधानी जयपुर में भी कोविड केयर सेंटर की शुरूआत हो गई है । पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के निर्देशों के बाद प्रदेशभर के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए कोविड केयर सेंटर खोले जा रह है। इसके चलते सोमवार को राजधानी जयपुर की चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए कोविड केयर सेंटर की शुरूआत की गई । इसका शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर द्वारा किया गया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट जयपुर एवं नमस्ते डॉक्टर हेल्पलाइन 9829774968 के संयुक्त तत्वावधान में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित इस कोविड केयर सेंटर को शुरू किया गया है। इस कोविड केयर सेंटर को शुरू करने का उद्देश्य पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को कोविड से संबंधित हल्के लक्षणों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है। कोविड के लक्षणों वाले मरीजों का आपातकालीन स्थिति तक यहां इलाज किया जायेगा। अभी तीन लोग इस सेंटर में भर्ती हैं। यहां शुद्ध वातावरण उपलब्ध है इसका मानसिक तौर पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस सेंटर में 40 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर सहित तैयार किए गए हैं। जिसमें 30 बेड पुरुषों के लिए एवं 10 बेड महिलाओं के लिए लगाए गए हैं। इन सबके लिए बाथरूम, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, पीने का पानी एवं डस्टबीन भी अलग अलग रखे गए हैं। इस प्रकार कोविड प्रोटोकॉल की सम्पूर्ण गाइड लाइन की पालना की गई है।यहां एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से सड़कों पर नहीं निकलें।जयपुर पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ 250 मुकदमे दर्ज करने के साथ ही डेढ़ लाख चालान भी किये हैं। आगे भी सख्ती जारी रहेगी।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ अमृता दुहन ने कहा कि पहले अपनी तरफ से इस कोविड केयर सेंटर शुरू करने की कोशिश की गई थी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अपने प्रयासों से नमस्ते डॉक्टर हेल्पलाइन की टीम से सहयोग लिया। इस टीम ने कोविड मरीजों का इलाज करने के लिए हमें और सुदृढ किया है। इसके लिए टीम को बहुत बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि यहाँ पोष्टिक भोजन, ज्यूस, चाय के साथ साथ योग क्रिया के द्वारा स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करवाया गया है।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल,सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र दायमा,आर आई जसवंत सिंह, पुलिस लाईन के डॉ गिर्राज शर्मा, नमस्ते डॉक्टर हेल्पलाइन के वरिष्ठ डॉ सुधांशु, मधुसूदन दाधीच,कनिष्क, डॉ तन्मय, डॉ विवेक, डॉ सुश्री गोयरा, समाजसेवी मनोज बंसल, एम्बुलेंस इंचार्ज आशीष सरदार सहित पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Inauguration of Covid Care Center for Policemen and Family in Jaipur Reserve Police Line
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: inauguration, covid care center, policemen, family, jaipur, reserve, police line, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved