जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नगर निगम ग्र्रेटर के साथ सामुहिक अभियान के तहत कालवाड रोड पर सडक के दोनो ओर आम रास्ते व फुटपाथ पर करीब 80 अतिक्रमणो थडी-ठेले तिरपाल, झुग्गी झोपडी, होर्डिंग-साइन बोर्ड लगाकर किये गये स्थायी/अस्थायी कब्जे-अतिक्रमणो हटाये गये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि नगर निगम ग्र्रेटर के साथ सामुहिक अभियान के तहत जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित मेन कालवाड रोड पर सडक के दोनो ओर आम रास्ते व फुटपाथ पर करीब 80 स्थानो पर थडी-ठेले, तृृपाल, झुग्गी झोपडी, होर्डिंग-साइन बोर्ड, टीन-शेड, टेबल कुर्सीया, लोेहे के ऐंगल, लगाकर स्थायी/अस्थायी कब्जे-अतिक्रमण कर रखे हैं। जिससे यातायात आवागमन में आमजन को काफी समस्या का सामना करनो पड रहा था। उक्त किये गये अतिक्रमणों को नगर निगम ग्रेटर एवं जेडीए के सामूहिक अभियान के तहत आज जोन- 12 के राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदुरो की सहायता से हटाये जाने की कार्यवाही शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि शेष रहे अतिक्रमणों के संबंध में स्थानीय व्यापारी मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि हम स्वयं के स्तर पर ही अतिक्रमण हटा लेंगे। अस्थायी अतिक्रमणकर्ताओं को अतिक्रमण हटाने हेतु पाबन्द किया गया। अतिक्रमण नहीं हटाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-तृृतीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 10, 13, 02 एवं पीआरएन (साउथ), तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, नगर निगम ग्रेटर का जाप्ता एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope