जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित 18 प्लस वैक्सीनेशन शिविर में पत्रकारों ने परिवार सहित खासा उत्साह दिखाया। शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को 845 पत्रकारों का परिवार सहित दूसरी डोज का टीकाकरण हुआ। शिविर बुधवार को भी जारी रहेगा, जिन सदस्यों ने पहली डोज 9 मई 2021 को पिंकसिटी प्रेस क्लब परिसर में लगाई थी उन्हें बुधवार को द्वितीय डोज लगाई जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि सरकार की कोरोना गाइडलान की पालना करते हुए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉ. बी.डी. आचार्य के नेतृत्व में 18 प्लस वैक्सीनशेन की द्वितीय डोज 845 सदस्यों एवं उनके परिजनों को लगाई गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी पुष्पा चौधरी के निर्देशन में वैक्सीनेशन की चार टीमों ने प्रेस क्लब सभागार एवं मिटिंग हॉल में डॉ. बी.डी. आचार्य के नेतृत्व में नर्सिंग कर्मचारी लक्ष्मी शर्मा, सुमिता शाह, रेखा, राधा और कम्पयूटर ऑपरेटर दीपराज, रणजीत, हेमन्त, दिनेश ने कोरोना गाइडलाइन की पालना में टीकाकरण किया। वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन कक्ष एवं ऑबर्जेवेशन रूम में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया। सोमवार की तुलना में मंगलवार को 200 डोज अधिक लगाई गई। सोमवार को 645 क्लब सदस्यों एवं परिजनों ने भाग लिया था। क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी की ओर से डॉ. टीम का आभार जताया गया।
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरी, 25 लोग दबे,18को बचाया...देखें तस्वीरें
राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, मुद्दा गरमाया तो सीएम ने किया सस्पेंड
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope