• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेडिकल सर्विस सोसायटी के शिविर में 33 लोगों ने किया रक्तदान व नशा मुक्ति के लिए 25 लोग आए

In the camp organized at Shia Waqf Imam Bargah Hakeem Momin Ali, 33 people donated blood and 25 people came for de-addiction - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मेडिकल सर्विस सोसायटी की ओर से जयपुर में महा रक्तदान व नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा जिसके तहत आज शिया वक़्फ़ इमाम बारगाह हकीम मोमिन अली मोहल्ला पन्नीगरान, सुभाष चोक, जयपुर में शिविर लगाया गया। शिविर संयोजक शाहनूर साबरी ने बताया कि सोसायटी विभिन्न संगठनों के साथ मिल कर अभियान चला रही है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का काम है। इस प्रकार के शिविर हम अन्य क्षेत्रों में भी लगायेंगे।इस अवसर पर अबरार अहमद अध्यक्ष जमाअत ए इस्लामी हिन्द ,रामगंज ने मेडिकल सर्विस सोसायटी को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि आज शिविर में 40 लोगों ने पंजीकरण करवाया जिसमें से 33 लोगों ने रक्तदान किया।


उन्होंने क्षेत्र के युवा वर्ग को भी धन्यवाद दिया और कहा कि किसी भी काम में युवा वर्ग आगे आता है तो सफलता जरूर मिलती है। नशे की लत से परेशान 25 लोग भी शिविर में आए! उन्हें नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया और निशुल्क दवाइयाँ भी दी गई है! नशा मुक्ति के लिए डॉक्टर साजिद, डॉक्टर शाकिर अली व डॉक्टर मुल्ला अब्दुल वाहिद का विशेष सहयोग रहा।


सैय्यद अकरम हुसैन ज़ैदी ने बताया कि जमाअत ए इस्लामी हिन्द ,राजस्थान के अध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन, प्रदेशाध्यक्ष वक़ार अहमद ख़ान वेलफ़ेयर पार्टी ऑफ इण्डिया, राजस्थान श्री गलता पीठ से आचार्य राघवेन्द्र व अनवर शाह ने शिविर में पधारें सभी लोगों को मुबारकबाद पैश की! उन्होंने बताया की शिविर में मेडिकल सर्विस सोसायटी ऑफ इंडिया के अब्दुल नासिर, शिया कम्युनिटी से मौलाना सैयद नाजिश अकबर काज़मी, मंसूर अली ज़ैदी, मंसूर रिज़वी, असगर अब्बास ज़ैदी, रहबर रज़ा ज़ैदी व रियाज हुसैन रियाज़उद्दीन, मोहम्मद फैज़ान, प्रदेश संयोजक, मुस्लिम यूथ फोरम, राजस्थान व स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इण्डिया (एस.आई.ओ. रामगंज )के अध्यक्ष जेनुल आबेदीन और एम वाई एफ के मुहम्मद जावेद, अब्दुल हकीम, व वेलफ़ेयर पार्टी ऑफ इण्डिया के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे और सभी ने सहयोग किया।



शिविर मेडिकल सर्विस सोसायटी,जयपुर शिया कम्युनिटी, हेल्पिंग हेण्ड फाउंडेशन, जमाअत ए इस्लामी हिन्द, रामगंज, वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रिलीजन एंड नॉलेज, वर्क (WORK)चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर वेलफ़ेयर पार्टी ऑफ इंडिया राज. (WPI) मुस्लिम यूथ फोरम, रामगंज, स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इंडिया, रामगंज, ऐहसास फाउंडेशन और रहमानी यूथ सोसायटी जयपुर के संयुक्त तत्त्वधान में आयोजित किया गया।


अकरम ज़ैदी ने आख़िर में बताया की शिविर महिला चिकित्सालय ब्लड बैंक से पधारे डॉक्टर नवीन खन्ना व उनकी टीम की देख-रेख में संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In the camp organized at Shia Waqf Imam Bargah Hakeem Momin Ali, 33 people donated blood and 25 people came for de-addiction
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: blooddonaecamp, shiawaqfimambargah, donatedblood, de-addictioncamp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved