जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)ने बैंक के एटीएम से जुड़े सर्वर तंत्र में यंत्र लगा कर सर्वर हैक कर 32 लाख रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर महिलाओं को उदयपुर से दस्तयाब किया है। फिलहाल आरोपित महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपमहानिरीक्षक पुलिस एसओजी शरत कविराज ने बताया कि बैंक के एटीएम से जुड़े सर्वर तंत्र में यंत्र लगा कर सर्वर हैक कर 32 लाख रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए उदयपुर से शातिर महिला नानटोंगो एलेकजेन्ड्रस निवासी यूगान्डा एवं लोरा कैथ निवासी गाम्बिया को दस्तयाब कर जयपुर लाया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
इस संबंध में 26 जुलाई को पीडित ललीत कुमार सुतवाल हाल शाखा प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा महेश नगर जयपुर ने साईबर काईम पुलिस थाना एसओजी में मामला दर्ज करवाया था कि अज्ञात बदमाशों द्वारा एटीएम सिस्टम को हैक कर बैंक सर्वर के माध्यम से किसी यंत्र के जरीये कोड बदल कर 16 जुलाई से 18 जुलाई के बीच 32 लाख रूपये एटीएम से निकाले गए है।
जिस पर एसओजी ने मामला दर्ज कर उपलब्ध साक्ष्यों के विश्लेषण व तकनिकी विधियों का प्रयोग करते हुये संदिग्ध महिलाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई तथा जिसके बाद उनके सम्भावित स्थानों पर निगरानी शुरू की गई।
इस दौरान सुखेर (उदयपुर) स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एक एटीएम केन्द्र पर उक्त संदिग्ध महिलाओं की गतिविधी ज्ञात हुई जिस पर वहां पुलिस व बैंक के से महिलाओं को दस्तायाब किया गया।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope