जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) की जयपुर देहात ईकाई ने आबकारी चौमूं के प्रहराधिकारी सुमेर सिंह व कांस्टेबल अंगद सिंह को 3100 रुपए की रिश्वत लेते बुधवार दोपहर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ के साथ ही एसीबी टीम उनके आवास पर सर्च कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबी महानिदेशक बी.एल.सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर देहात इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत आबकारी थाना चौमूं में प्रकरण दर्ज है। प्रकरण में कार्रवाई हल्की करने की एवज में प्रहराधिकारी सुमेर सिंह व कांस्टेबल अंगद सिंह की ओर से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। जिसके बाद बुधवार दोपहर टेप का आयोजन किया गया। रिश्वत के 3100 रुपए लेते प्रहराधिकारी सुमेर सिंह निवासी माण्डोता सीकर और कांस्टेबल अंगद सिंह निवासी बैनाड करधनी को रंग हाथों एसीबी टीम ने धर-दबोचा। इससे पहले परिवादी से दोनों आरोपित पुलिसकर्मी रिश्वत के 6 हजार 900 रुपए वसूल कर चुके थे। दोनों आरोपितों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर एसीबी टीमे तलाशी कर रही है।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope