जयपुर। शहर में चेन स्नेचिंग की पहली ऐसी वारदात सामने आई है, जिसमें बाइक पर बदमाश की साथी महिला है। बगरू इलाके में बाइक सवार महिला-पुरूष ने झपट्टा मारकर बेटे के साथ बाइक पर पीछे बैठकर जा रही वृद्ध महिला के गले से सोने का जोल्या तोड़ लिया। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार चेन स्नेचरों को कोई सुराग नहीं लगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि देवलिया बगरू निवासी हनुमान सहाय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटनाक्रम के मुताबिक, 14 जुलाई को सुबह करीब पौने 8 बजे बाइक पर अपनी माताजी तीजा देवी को बाइक पर बैठाकर बगरू अस्पताल में वेक्शीन लगवाने जा रहा था, इसी दौरान डाकबेल सर्विस रोड पर बाइक सवार लडक़ा व औरत पास से निकले। जिन्होंने झपट्टा मारकर उसकी मां तीजा देवी के गले से सोने का जोल्या तोड़ लिया। शोर मचाकर पीछा करने पर बदमाश तेजी से आंखों से ओंझल हो गए।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
अगर कन्हैया लाल की हत्या असम में हुई होती तो मैं 10 मिनट में हिसाब बराबर कर देता - हिमंत सरमा
विशेषसत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत हुआ काम : अध्यक्ष ओम बिरला
Daily Horoscope