जयपुर। शिप्रापथ इलाके में बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मारकर स्कूटी सवार युवती से पर्स छीन कर ले गए। छीना झपट्टी में युवती स्कूटी सहित सडक़ पर गिरकर चोटिल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बाइक सवार पर्स स्नेचरों का कोई सुराग नहीं लगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि पर्स स्नेचिंग की वारदात सुभाष बाजार टोंक निवासी अंजली के साथ हुई। घटनाक्रम के मुताबिक, 12 जुलाई की रात वह विद्याधर नगर से मानसरोवर स्कूटी से जा रही थी, इसी दौरान शिप्रापथ रोड पर बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और झपट्टा मारकर उसका पर्स छीन लिया।
छीना-झपट्टी के दौरान स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह स्कूटी सहित सडक़ पर गिरकर चोटिल हो गई। जैसे-तैसे अपने आप को संभालकर खड़ी हुई, जब तक बाइक सवार बदमाश पर्स लेकर चंपत हो चुके थे।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि पर्स में नकदी, मोबाइल, डेबिट कार्ड, चार्जर, ईयरफोन व जरूरी दस्तावेज रखे थे। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे ,महिलाओं ने पीएम का अभिनंदन किया
चंद्रयान-3 के लैंडर व रोवर चंद्रमा पर 'नींद' से 'जागने' को तैयार
विशेषसत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत हुआ काम : अध्यक्ष ओम बिरला
Daily Horoscope