जयपुर। कांग्रेस शासन के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में सेक्टर सड़कों के नाम पर लैंड फॉर लैंड पॉलिसी की आड़ में हुए जमीन घोटाले पर भाजपा सरकार एक्शन में आ गई है। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरमल खर्रा ने मंगलवार को इस पॉलिसी के तहत जमीन के बदले जमीन देने पर रोक लगा दी। जेडीए में हुए इस जमीनी भ्रष्टाचार का मुद्दा सबसे पहले खास खबर डॉट कॉम ने 18 मई 2023 को उठाया था। इसके बाद से खासखबर डॉट कॉम लगातार इस मुद्दे को उठाता रहा है।
बता दें कि खासखबर डॉट कॉम ने अपनी खबर में बताया था कि जेडीए के अफसर सेक्टर सड़कों के लिए खराब किस्म की जमीनेंं समर्पित करवाकर मनमाने ढंग से बेशकीमती जमीनें दलालों और प्रॉपर्टी डीलरों के माध्यम से अलॉट कर रहे हैं। केवल एक जोन-14 में ही करीब 1000 करोड़ रुपए की जमीनों का खेल हुआ है। उपायुक्त द्वारा महंगी जमीन अलॉट करने के नाम पर खुलकर रिश्वत मांगी जा रही थी। इसकी शिकायत एसओजी को भी हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर मल खर्रा ने मंगलवार को नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के अफसरों की मीटिंग में इस खेल पर पूरी तरह रोक लगाने के आदेश दिए।
सफाई कर्मियों को अब सफाई कार्य ही करना होगाः
इधर, नगर निगम, नगर परिषद और नगरपालिकाओं में पिछले दिनों भर्ती हुए सफाई कर्मियों को लेकर मंत्री झाबरमल खर्रा ने कहा कि जो सफाई कर्मी अफना मूल काम नहीं कर रहे हैं। उनसे मूल कार्य सफाई ही कराया जाए। बता दें कि सफाई कर्मियों की भर्ती में आरक्षण नियमों के तहत सामान्य वर्ग के भी कई लोग नौकरी लग गए है। लेकिन, वे राजनीतिक संरक्षण और सिफारिश के तहत सफाई कार्य करने के बजाय कलेक्टर, आयुक्त, मेयर, चेयरमैन, पार्षद आदि के यहां क्लर्क आदि का काम कर रहे हैं।
बाल्मीकि समाज के लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि सफाई कर्मियों के पदों पर लगे गैर वाल्मीकि कर्मचारियों से सफाई कार्य ही कराया जाए। मंत्री ने भी माना कि इस संबंध में उन्हें भी कई शिकायतें मिली हैं। इसलिए जल्दी ही इनके बारे में आदेश जारी किए जाएं।
मोहन भागवत के संबोधन में आरएसएस का दोहरा मापदंड झलक रहा है : कपिल सिब्बल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
असम के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Daily Horoscope