जयपुर । राज्य में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 15 मई से चल रहे एक माह के संयुक्त जांच अभियान में पहले सात दिनों में दो करोड़ 83 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है वहीं 795 वाहन-मशीनरी अभी भी थानों में जब्त है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने अभियान की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संयुक्त जांच अभियान में और अधिक तेजी लाने व की गई कार्यवाही से स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक प्रचारित करने के निर्देश दिए हैं ताकि अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण गतिविधियों में लिप्त लोगों में राज्य सरकार द्वारा सख्त कार्यवाही का संदेश जा सके और अवैध गतिविधियों पर कारगर रोक लग सके।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य मेें जिला कलक्टरों द्वारा माइंस, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। राज्य में गत सात दिनों में अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के 587 प्रकरण सामने आए है इनमें सर्वाधिक 68 प्रकरण जयपुर, 58 प्रकरण भीलवाड़ा, 38 प्रकरण अजमेर 31 प्रकरण जोधपुर 28 सिरोही, 26-26 राजसमंद व नागौर, 24-24 भरतपुर व उदयपुर और 22 प्रकरण बाड़मेर के हैं। उन्होंने बताया कि शेष स्थानों पर 20 से कम प्रकरण बने हैं। उन्होंने बताया कि जांच प्रकरणों में दोषियों के खिलाफ कुल दर्ज 72 एफआईआर में दर्ज कराने वालों में भीलवाड़ा आगे हैं वहां अब तक पुलिस थानों में 31 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। सिरोही में 14 और धौलपुर में 10 एफआईआर दर्ज हुई है। मौके पर 1091 टन खनिज की जब्ती की गई है जिसमें भी भीलवाड़ा आगे हैं। भीलवाड़ा में 625 टन खनिज मौकेपर जब्त किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जांच अभियान के दौरान 2 करोड़ 83 लाख का जुर्माना वसूला जा चुका है। इसमें जयपुर अव्वल रहा है। जयपुर ने 23 लाख 70 हजार, जोधपुर ने 22 लाख 75हजार, सिरोही ने 20लाख 96 हजार, अजमेर ने 20 लाख 45हजार, राजसमंद ने 20 लाख 36 हजार, बीकानेर ने 19 लाख 58 हजार रु. का जुर्माना वसूला है।
जांच अभियान के दौरान वसूली ना होने वाले 795 वाहन-मशीनरी में से सर्वाधिक 127 भीलवाड़ा व 110 जयपुर के हैं। इसके अलावा 60 वाहन पाली, 51 वाहन भरतपुर, 46-46 वाहन मशीनरी बाड़मेर व सिरोही, 31 वाहन बूंदी व अन्य वाहन मशीनरी अन्य स्थानां की है। प्रदेश में अभी भी 11072 टन जब्तशुदा खनिजों में 1875 टन भीलवाड़ा और 1439 टन से अधिक खनिज जयपुर टीम द्वारा जब्त किया हुआ है।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope