करौली। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद करौली जिले में बजरी अवैध खनन पर कोई लगाम नहीं है। जिले में खुलेआम बजरी से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक निकलते हुए देखे जा सकते हैं। ताज्जुब की बात यह है कि यह ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली कई थानों के सामने से रोजाना सैकड़ों की संख्या में निकलते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ बैठा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार सपोटरा के पास स्थित बनास नदी से सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों एवं ट्रक ओवरलोडिंग होकर बजरी का अवैध खनन कर रहे हैं। यह ट्रैक्टर टोलियंा कई थानों को पार करके भी निकलते हैं। इन ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलियों से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। ओवरलोड बजरी के मामले को लेकर सपोटरा उपखंड मुख्यालय के ग्रामीण कई बार जिला प्रशासन एवं पुलिस अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
लेकिन अवैध बजरी खनन को लेकर प्रशासन एवं पुलिस ने अपनी आंखें मूंद रखी हैं। अब बजरी से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से जिले में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope