जयपुर। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) को अपने स्थायी भवन के लिए जेएलएन मार्ग के निकट झालाना में 3 से 5 एकड़ तक भूमि जल्द ही मिल जाएगी। इस भूमि पर प्रदेश के 20 जिलों से जुड़ा इग्नू का रीजनल सेंटर भवन बनेगा। इसमें प्रशासनिक कार्यालय, छात्र सेवा केंद्र,सभागार, स्टडी डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट, टेली कॉन्फ्रेंस रूम, काउंसलिंग रूम, लाइब्रेरी, असाइनमेंट यूनिट, स्वागत कक्ष युवा वाणी केंद्र के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। फिलहाल इग्नू का कार्यालय मानसरोवर के एक रिहायशी क्षेत्र में चल रहा है।
भवन के लिए भूमि मिलने से दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों को परेशानी से निजात मिलेगी। राजभवन ने राज्य सरकार के यूडीएच विभाग को दिशा-निर्देश दिए हैं कि इग्नू को प्रजेंटेशन के आधार पर स्थायी भवन के लिए झालाना में भूमि उपलब्ध कराई जाए। अनुशंसा जारी होने के बाद इग्नू के अधिकारियों ने राज्य सरकार से पत्र व्यवहार करके भूमि आवंटन जल्द करने का आग्रह किया है।
रीजनल सेंटर के क्षेत्राधिकार में 20 जिले
इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राममूर्ति मीणा का कहना है कि 10 हजार विद्यार्थी ओपन एजुकेशन के तहत जयपुर रीजनल सेंटर से शिक्षा पा रहे है। इनमें सैकड़ों सरकारी कर्मचारी और अफसर शामिल हैं। जयपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, भरतपुर, धौलपुर अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, दौसा, सीकर, झूंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और अजमेर जिले इस रीजनल सेंटर के दायरे में हैं।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope