कई लोग एक दिन बहुत पुराना और बड़ा पेड़ काट रहे थे मैं अपने मित्रों के साथ घर जा रही थी जब मैंने उन्हें देखा तब मुझे कक्षा में सिखाई बात याद आई उस दिन मेरी शिक्षिका नीतू शर्मा ने हमें बताया था कि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है । मैं उन लोगों के पास गई और मैंने उससे पूछा अंकल आप इस पेड़ को क्यों काट रहे हो ? तब उन्होंने कहा कि हमें एक रोड का निर्माण करना है | मैंने कहा यहां इतने रोड है फिर भी आप एक और रोड बनाना चाहते हैं ?तो वह बोले कि काम पर जाने के लिए देर होती है इस पेड़ को काटने से हमारा समय बचेगा| ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हमने कहा आप 5 मिनट बचाने के लिए कितने जानवरों का घर तबाह करना चाहते हैं ? आप और हम जानते हैं कि जब करोना था तब इंसान ऑक्सीजन के लिए तरस गया था और आप इस पेड़ को काटने की बात करते हैं । आप आज एक पेड़ को काटेंगे तो कल और भी पेड़ों को काटेंगे इस तरह 1 दिन ऐसा आएगा की ऑक्सीजन के अभाव में सब खत्म हो जाएगा | हम सब ऑक्सीजन लेने के लिए तरस जाएंगे। इतना सुनते ही उन्होंने कहा हमें माफ कर दो हमारे 5 मिनट बचाने के लिए इतने जानवरों का घर तोड़ रहे थे और सभी का जीवन संकट में डाल रहे थे । अब हम कोई भी पेड़ नहीं काटेंगे ।
पेड़ है तो जीवन हैं
धन्यवाद
जिया कुमावत
कक्षा 7
विंग्स टू फ्लाई स्कूल सिरसी जयपुर
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जीता 'विश्वास मत'
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में एक निजी बस खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत, कई घायल
जम्मू-कश्मीर : लश्कर आतंकवादी के खुलासे पर राजौरी में भारी मात्रा में हथियार बरामद
Daily Horoscope