जयपुर। आइडल सीजन 4 के सेमीफइनल राउंड ऑडिशंस 5 सितम्बर किचन 21, सांगानेर, जयपुर में अायोजित किए गए। सेमीफइनल ऑडिशन राउंड के लिए लगभग 26 प्रतिभागियों को अलग अलग शहर से चुना गया। उसमे जूनियर केटेगरी में जयपुर की दिया शर्मा, अक्षरा मिश्रा, अजमेर केकुल दीप रावलोत, सुनिधि सोनी, भीलवाड़ा से मूमल और सीनियर केटेगरी में जयपुर के आशीष बलि, दक्षता सिंह राठौर, जयकिशन, राहुल बलिया, सान्या राजवाड़ा, बीकानेर से सोमेश जावा, अजमेर से आशीष रावलोत, सोहराब खान, बाड़मेर से मनुगोस्वामी, सुजानगढ़ से जिंतेंद्र दाधीच को ग्रैंडफिनाले के लिए चुना गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दीपशिखा जैन, सिंगर एंड परफ़ॉर्मर, अम्बिका मिश्रा, सिंगर मधुभट ,परफ़ॉर्मर रितिका जैन, आर्टिस्ट जावेद हुसैन, सिंगर रेहमान अली, सिंगर हीरेन्द्र भट, सिंगर इस ऑडिशन्स राउंड में जज की भूमिका निभाई।
जयपुर आइडल पिछले 3 वर्षों से संगीत के क्षेत्र में अपने बहुमुल्य योगदान देते हुए राजस्थान में सिंगिंग टैलेंटहंट आयोजित कर रहे हैं। जयपुर आइडल राजस्थान के अलग अलग शहरों में ऑडिशंस के माध्यम से विभिन्न संगीत की उभरती हुई प्रतिभाओं को अपना हूनर दिखाने का बहुमूल्य अवसर प्रदान कर रहे हैं। ऑडिशन राउंड में चुनाव के बाद सभी प्रतिभा गिक्वॉर्टर फाइनल मुकाबले के लिए चुने जाएंगे।
जयपुर आइडल -4 को 2 केटेगरी में रखा है, :-
जूनियर केटेगरी में 8 वर्ष -15 वर्ष तक के बच्चे और सीनियर केटेगरी में 16 वर्ष से उप्पर के प्रतिभागी भाग ले चुके है।
जयपुर आइडल के ऑडिशन्स
राजस्थान के 7 शहरों - अजमेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, अलवर में लिए जा चुके है।
विनीत जैन क्रिएशन्स इस के मुख्ये आयोजक हैं। विनीत जैन क्रेअशन्स गत तीन वर्षों से राजस्थान में जयपुर idol अयोजित कर रहे हैं। वीनीत जैन क्रेअशन्स का उद्देश्य राजस्थान मेंउभरती हुई प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिस से वे अपनी गायन प्रतिभा दुनियाभर में उजागर कर सके एवं देश में अपना हुनर दिखा सकें।
विशेष :- जूनियर केटेगरी विजेता को 21000 रूपए और सीनियर केटेगरी विजेता को 51000 रूपए और एक म्यूजिक एल्बम से पुरुस्कार के रूप में सराहा जायेगा। विजेता को कॅशस्कालर शिप समाचार जगत के द्वारा प्रदान की जाएगी।
राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा 'अयोग्य सांसद'
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह, देखें तस्वीरें...
Daily Horoscope