जयपुर। अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा में वरिष्ठतम अधिकारी वीनू गुप्ता को अब राजस्थान रेरा का चेयरमैन बनाया गया है। वे अभी उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं।
रेरा में चेयरमैन का पद पिछले दिनों सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एन सी गोयल को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का चेयरमैन बनाए जाने के बाद खाली हुआ था। हालांकि पहले वीनू गुप्ता का मुख्य सचिव बनना तय था। लेकिन, मौजूदा मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को सेवानिवृत्ति के बाद राज्य सरकार द्वारा 6 माह का एक्सटेंशन दे दिय़ा गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्ष 1987 बैच की आईएएस वीनू गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में काफी जाना माना नाम है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1989 में एसडीएम उदयपुर से की। इसके बाद वे जिला कलेक्टर टोंक, कार्यकारी निदेशक रीको, सचिव आयोजना विभाग, सचिव स्कूल एजुकेशन, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव उद्योग और अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं।
वीनू गुप्ता की छवि प्रशासनिक हलकों में ईमानदार और कर्मठ महिला अधिकारी के रूप में रही है। उनका पूरा कार्यकाल बेदाग रहा है। वे सभी तरह के फैसले मैरिट के आधार पर लेती हैं। उनके रेरा चेयरमैन बनने का फायदा ऐसे भूखंड आवंटियों औऱ फ्लैट होल्डरों को होगा जो बिल्डर्स की मनमानी और शोषण के शिकार हैं।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope