जयपुर । राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए की प्रत्याशी मीरा कुमार ने कहा है कि इस बार देश में राष्ट्रपति चुनाव दो विचारधाराओं के बीच लड़ा जा रहा है, जबकि पहले यह चुनाव सिर्फ दो व्यक्तियों के बीच लड़ा जाता था। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पत्रकार वार्ता में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने देश के सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखा है कि वह अपनी अंतर आत्मा की आवाज से उन्हें मत और समर्थन दे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि यह सांसदों और विधायकों के लिए इतिहास लिखने का मौका है, और इस स्थिति में उन्हें अंतरात्मा की आवाज पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से देश में जातिवाद व्यवस्था है, और मेरा विचार है कि जात-पात की बात को एक गठरी में बांधकर जमीन में गाड़ देना चाहिए । उन्होंने कहा कि देश अभी उन लोगों के हाथों शासित हो रहा है जिनकी विचारधारा अलग है और देश एक दोराह पर खड़ा है। जहां एक रास्ता अंधकार की तरफ जा रहा है, जबकि दूसरा रास्ता खुली हवा की तरफ जाता है। इस दौरान राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी मीरा कुमार का पीसीसी चीफ सचिन पायलट, राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने गुलदस्ता भेंट करके स्वागत भी किया।
आगे तस्वीरों में देखें...
ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया
नीतीश ने एनआरआई लोगों से बिहार में निवेश का आग्रह किया
सीबीआई ने एक करोड़ की रिश्वत मामले में रेल अधिकारी किया गिरफ्तार
Daily Horoscope